संत कबीर दास के प्राकट्य दिवस  कसडोल विधानसभा में हर्षोल्लास के साथ मनाए गए

संत कबीर दास के प्राकट्य दिवस  कसडोल विधानसभा में हर्षोल्लास के साथ मनाए गए

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : महान समाज सुधारक सन्त कबीर दास का प्राकट्य दिवस उत्सव शनिवार का दिन खास होने के चलते कसडोल विधानसभा के विभिन्न गॉव एवं कसडोल सहित आसपास के गॉव में कबीर दास के अनुयायियों द्वारा विधिवत श्रद्धा भाव से उनके जन्मदिन हर्षित भाव से मनाए गए।इस अवसर पर उनके अनुयायियों द्वारा अपने घरों में कबीर पंथ से जुड़े लोगों को घर बुलाकर घर में चौका आरती पूजा कर प्रसाद वितरण किये गए।साथ ही कबीर के बताए मार्गों का अनुसरण करने का वचन लिया गया।गौरतलब हो कि महान संत कबीर दास केवल सन्त ही नहीं थे अपितु एक आदर्श और महान समाज सुधारक भी रहे हैं उन्होंने आडम्बर, पाखण्ड पर अपने लेखों के माध्यम से कुठाराघात भी किये गए हैं।कसडोल स्थित विजय पटेल के यहां कबीर जयंती पर चौका आरती आयोजन रहा जंहा परिवारिक मित्रों के अलावा आसपास के कबीर पंथ से जुड़े लोगों की भीड़ उमड़ी रही।ग्राम पंचायत सिरियाडीह से समिति प्रबधंक गोविंद पटेल एवं उनके परिवार के सदस्य कबीर जयंती आयोजन में शामिल हुए।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments