सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल का दूसरा दिन

सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की अनिश्चित कालीन हड़ताल का दूसरा दिन

राजनांदगाँव : आज दिनंाक २२/०६/२०२४ को सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के द्वारा अनिश्चित कालीन हड़ताल का शानदार द्वितीय दिवस रहा, जिसमें समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अपनी ३ सूत्रीय मांगो लेकर पूर्ण उत्साह के साथ १०० प्रतिशत उपस्थित रहे । आज द्वितीय दिवस के हड़ताल में सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष श्रीमान सुदेश यादव जी राजनांदगाँव उपस्थित हुए और उनके द्वारा हमारे हड़ताल को पूर्ण सर्मथन देते हुए उचित मार्गदर्शन किये एवं इनके नेतृत्व में माननीय विधानसभा अध्यक्ष छ.ग. शासन डॉ. रमन सिंह जी से मुलाकात कर हमारी जयाज ३ सूत्रीय मांग :- 
१) लंबित कार्य अधारित वेतन तथा शासन द्वारा निर्देशानुसार प्रतिमाह १५ तारिख से पहले भुगतान । 
२) सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को स्थानांतरण एवं मुख्यालय से ८ कि.मी. के दायरे में रहने का लाभ।
३) कांकेर जिला संयोजक श्री पवन वर्मा (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी)की बहाली ।

माननीय विधानसभा अध्यक्ष जी के द्वारा हमारी समस्याओं एवं मांगो को गंभीरता पूर्वक सुनकर उचित कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया आज धरना स्थल में मांगो के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा आक्रोशपूर्वक नारेबाजी कर अपने ३ सूत्रीय मांगो को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु प्रशासन से अनुरोध किया गया । उक्त कार्यक्रम में सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री सुदेश यादव जी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ के श्री पुरूषोत्तम चतुर्वेदी (जिला अध्यक्ष), अमित पारधी (संगठन सलाहकार), कामिनी नेताम, जनक कुंजाम, रोमेश वर्मा, इश्रत बाना, आशीष कुम्भकार, वासुदेव साहू, हिमानी सिन्हा एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहें ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments