महासमुन्द पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही

महासमुन्द पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा पर कार्यवाही

 

  महासमुन्द : आरोपी के कब्जे से 20 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 300000 रूपये (तीन लाख ) जप्त।  सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें।

इसी तारतम्य में दिनाक 21/06/2024  को मुखबीर सूचना पर उडिसा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहन चेकिंग किया जा रहा था। चेकिंग दौरान उडिसा से छत्तीसगढ की ओर आ रहे है एक व्यक्ति जो अपने साथ एक लाल नीला रंग के ट्राली बैग  में अवैध रूप से गांजा लेकर पैदल आ रहा है जिसे रोकने की कोशिश किया गया जो भागने लगा जिसे घेरा बन्दी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया  जो अपना  नाम बाबू बेहरा पिता शंकर बेहरा उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्र.04 मोचिसाहि वलपिंड से थाना बुगड़ा उड़ीसा के रहने वाला बताया आरोपी के विरूद्ध थाना कोमाखान के द्वारा 20(ख)एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत अपराध पंजीबद्ध किया 

 जप्त संपत्ति 
20 किलो ग्राम गांजा कीमती 300000/- रुपये
▪️ 01नग मोबाईल कीमती 4000 रूपये नगदी रकम 400रूपये  एक ट्राली बैग कीमती 1000कुल जूमला कीमती 305400रूपये।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments