बारनावापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में 1 बाघ सहित 3 दंतैल हाथी उपस्थित,लगातर कर रहे है विचरण

बारनावापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में 1 बाघ सहित 3 दंतैल हाथी उपस्थित,लगातर कर रहे है विचरण

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : बलौदाबाजार वनमण्डल अन्तर्गत बारनवापारा अभ्यारण्य एवं देवपुर परिक्षेत्र में 3 दंतैल हाथी एवं 1 बाघ का विचरण हो रहा है। 1 हाथी ME 2 (नवागांव, अचानकपुर) क्षेत्र, 1 हाथी ME 3 (भिंभौरी, फुरफूंदी) क्षेत्र एवं 1 हाथी बल्दाकछार परिक्षेत्र एवं उससे लगे निगम क्षेत्र में विचरण कर रहा है। वनमण्डल बलौदाबाजार अन्तर्गत बाघ का विचरण जो पिछले 3 माह से बल्दाकछार परिक्षेत्र एवं निगम क्षेत्र में नियमित रूप से विचरण कर रहा था. ग्रामीणों द्वारा कल रात को देवगढ़ घाट के पास प्रत्यक्ष रूप से देखा गया है। जिसकी जानकारी मिलने पर वन विभाग द्वारा क्षेत्र में सघन गश्त कर बाघ विचरण की पुष्टी की गई है। विभाग के द्वारा पुनः देवपुर परिक्षेत्र अन्तर्गत सभी ग्रामीणों से अपील की जाती है कि "वन्यप्राणी के विचरण के संबंध में कोई भी जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल साझा" करें। अपराधिक गतिविधि अवैध हूकिंग, शिकार या अन्य कोई भी कृत्य पाये जाने पर विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जावेगी विभाग के द्वारा हाथी मित्र दल एवं बाघ निगरानी दल के द्वारा नियममित रूप से वन्यप्राणी की निगरानी करने की कार्यवाही जारी है। उक्त जानकारी कार्यालय वनमंडल आधिकारी बलौदाबाजार के द्वारा दी गई है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments