टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की ऐतिहासक जीत

टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराकर दर्ज की ऐतिहासक जीत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 47वां मैच भारत और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया। एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने एकतरफा अंदाज में 50 रनों से बाजी मारी। सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया की ये लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को हराया था। बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत टीम इंडिया के लिए काफी खास है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। 

भारतीय बल्लेबाजों का दमदार प्रदर्शन 

इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। हार्दिक पांड्या के तेजतर्रार अर्धशतक और उनकी अगुआई में बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 196 रन बनाए। भारत की ओर से हार्दिक पांड्या ने 27 गेंद में चार चौकों और तीन छक्कों से नाबाद 50 रन बनाए। विराट कोहली ने 37, ऋषभ पंत ने 36 और शिवम दुबे ने 34 ने रन की पारी खेली। वहीं, बांग्लादेश की तरफ से तंजीम हसन साकिब ने 32 जबकि रिशाद हुसैन ने 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। 

बांग्लादेश की बल्लेबाजी रही फ्लॉप 

197 रनों के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना सकी। इस दौरान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। वहीं, रिशाद होसैन ने 24 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह-जसप्रीत बुमराह भी 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। हार्दिक पांड्या को भी एक सफलता मिली। 

टीम इंडिया ने वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर ली बराबरी 

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक 49 मैच खेले हैं। इस दौरान उसे 33 मैचों में जीत मिली है और 15 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। बता दें, टीम इंडिया श्रीलंकाई टीम के बराबर पहुंच गई है। श्रीलंका ने भी टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 33 मैच जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया की नजर अब इस रिकॉर्ड तो तोड़ने पर रहने वाली है। 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments