एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इस दिन व्रत और पूजा-पाठ करने से लक्ष्मीनारायाण की विशेष कृपा प्राप्त होती है। प्रत्येक माह में दो बार एकादशी का व्रत रखा जाता है। एक कृष्ण पक्ष और दूसरा शुक्ल पक्ष को एकादशी तिथि आती है। हर मास में आने वाली एकादशी व्रत का अलग नाम और महत्व होता है। तो आइए जानते हैं कि आषाढ़ माह यानी जुलाई में एकादशी का व्रत कब-कब रखा जाएगा। साथ ही जानेंगे शुभ मुहूर्त और पारण के समय के बारे में।
योगिनी एकादशी 2024
योगिनी एकादशी एकादशी निर्जला एकादशी के बाद और देवशयनी एकादशी से पहले आती है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह में कृष्ण पक्ष के दिन योगिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस साल योगिनी एकादशी 2 जुलाई को पड़ रही है। इस व्रत को रखने से सभी तरह के पाप से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
योगिनी एकादशी 2024 तिथि, शुभ मुहूर्त और पारण का समय
देवशयनी एकादशी 2024
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवशयनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। देवशयनी एकादशी के दिन से भगवान विष्णु का शयनकाल प्रारंभ हो जाता है इसलिए इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं। देवशयनी एकादशी के चार माह के बाद भगवान विष्णु देवउठनी एकादशी के दिन जागतें हैं। इस साल देवशयनी एकादशी का व्रत 17 जुलाई 2024 को रखा जाएगा।
देवशयनी एकादशी 2024 तिथि, शुभ मुहूर्त और पारण का समय
Comments