सरकारी रेती की चोरी के मामले में , एसडीएम, परिवहनकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने थाना पहुंचे कांग्रेसी, राजनांदगांव कलेक्टर से भी एसडीएम की शिकायत

सरकारी रेती की चोरी के मामले में , एसडीएम, परिवहनकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज करने थाना पहुंचे कांग्रेसी, राजनांदगांव कलेक्टर से भी एसडीएम की शिकायत

राजनांदगांव/डोंगरगढ़  : ग्राम पंचायत मुड़पार में आम रास्ते में रखी रेत को लेकर जो खेल हुआ वह अत्यंत चौकाने वाला है कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने करोड़ो की जब्त रेत जो सरकारी संपति है को बेचने का आरोप डोंगरगढ़ एसडीएम  उमेश पटेल,परिवहनकर्ता प्रतीक अग्रवाल रामाधीन मार्ग राजनांदगांव, लेख राम साहू  पर लगाया है। 8सौ टिप्पर रेत की चोरी की जांच व रेत चोरों के विरूद एफआईआर कांग्रेस नेताओं ने डोंगरगढ़ में अपराध दर्ज करने और राजनांदगांव कलेक्टर को भी जांच एवं अपराध दर्ज करने लिखित शिकायत की गई है

कलेक्टर राजनांदगांव संजय अग्रवाल को भी कांग्रेस के नेताओं ने लिखित शिकायत की है जिसमे एस.डी.एम  उमेश पटेल, परिवहनकर्ता प्रतीक अग्रवाल, लेखराम साहू, के विरूद्ध शासकीय जप्त रेती लगभग 800 हाईवा करोड़ो रूपये की रेती चोरी कर बेचने के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है वहीं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उमेश पटेल द्वारा आदेश क्रमांक / 1392/प्र-1/राजस्व/अ.वि.अ./2014 दिनांक 01.06.2024 को मुड़पार में डप्प लगभग 800 हाईवा रेती जो कि ग्रामीणो की थी। उसे जप्ती बनाया गया था।

उक्त जप्ती रेती को एस.डी.एम. डोंगरगढ़ के द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से दो लोग परिवहन कर्ता. प्रतिक अग्रवाल-राजनांदगांव  लेखराम साहू-बेलगावं को रेती को मुड़पार से हटाने के लिए कहा गया एस.डी.एम. द्वारा दोनो नाम रेती परिवहन के लिए किस आधार पर तय किया गया और यदि इनके द्वारा एस.डी.एम. के कहने पर रेत परिवहन किया गया तो उसका भुगतान एस.डी.एम. के द्वारा किस मद से किया जावेगा या किया गया है।ग्राम मुड़पार की सैकड़ो ट्रीप रेती को वहां से हटाकर एस.डी.एम. ने कहा  उसका भंडारण कराया है, चुकी उक्त रेत जप्त रेत है एवं शासकीय सम्पत्ति भी ।उक्त जप्त रेत की जानकारी खनिज विभाग को क्यू नही दिया गया । जो कि पूर्णतः गलत एवं नियम विरूद्ध है।जानकारी के अनुसार एस.डी.एम. की मिली भगत करके प्रतिक अग्रवाल एवं लेखराम साहू के द्वारा उक्त जप्त शुदा रेती को बेच दिया गया है जिसका बाजार मूल्य  800 हाईवा रेती करोडो की राशि होती है। एस.डी.एम. के द्वारा इन दोनो को किस आधार पर जप्त शुदा रेती बेचने का आदेश दिया गया।यह मामला पूरी तरह सैकड़ो ट्रीप रेती को एस.डी.एम. के संरक्षण में बेचने का मामला  है। बहरहाल अनुभाग्य अधिकारी डोंगरगढ़ पर यह गंभीर आरोप है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments