तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर पार्टी के अनेक कार्यक्रम

तीसरी बार मोदी सरकार बनने पर पार्टी के अनेक कार्यक्रम

 

राजनांदगांव  :  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र में लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनने, उड़ीसा विधानसभा चुनाव में पार्टी को अपार सफलता मिलने, अरूणाचल प्रदेश में लगातार तीसरी बार विजय प्राप्त करने तथा आंध्रप्रदेश में एनडीए की सरकार बनने के वैभव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में बेहद उत्साह है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार सदैव गरीब, वंचित, शोषित, दलित एवं आदिवासियों को प्राथमिकता के आधार पर सहायता प्रदान करती रही है। सभी देशवासी प्रधानमंत्री जी द्वारा किये गये गरीब कल्याण के निर्णयों के लिए उनका हृदय से आभार व्यक्त करते है। पार्टी ने इन सब बातों को ध्यान में रखकर डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी स्मृति दिवस जो आज पूरे देशभर में मनाया जा रहा है से लेकर उनके जन्मदिवस 06 जुलाई तक अनेक जनहितकारी कार्यक्रमों आयोजन करने जा रही है। इन कार्यक्रमों के लिये जिला भाजपा ने सावन वर्मा, मूलचंद लोधी व आलोक बिंदल को प्रभारी बनाया है।

भाजपा मीडिया सेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पार्टी ने आज दिनांक 23 जून से लेकर 26 जुलाई तक सभी बूथ केन्द्रों पर “एक पेड़ माॅ के नाम” से वृक्षारोपण का वृह्द कार्यक्रम प्रारंभ कर रही है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली के बुद्धजयंती पार्क में पीपल का पेड़ लगाकर एक पेड़ माॅ के नाम अभियान की शुरूआत की है। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुये पार्टी ने राष्ट्रीय स्तर पर सभी कार्यकर्ताओं को एक पेड़ माॅ के नाम पर लगाने का कार्यक्रम दिया है। यह कार्यक्रम जन-जन का कार्यक्रम बने, इस हेतु जन-जागरण अभियान भी पार्टी की ओर से चलाया जायेगा। इसी तरह स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत को ध्यान में रखते हुये तालाब, कुओं एवं अन्य जल बहाव, जल स्त्रोतों को लक्ष्य लेकर प्लास्टिक रहित अभियान भी चलाया जायेगा। इसी प्रकार 25 जून को 1975 में कांग्रेस शासन द्वारा आपातकाल लागू किया गया था तथा लोकतंत्र की हत्या की गई थी, इसके विरोध में काला दिवस मनाया जायेगा। इसी के साथ 30 जून को प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के मन की बात का कार्यक्रम फिर से प्रारंभ हो रहा है, इस कार्यक्रम के माध्यम से प्रधानमंत्री जी द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों पर मन की बात देशभर में लोकप्रिय है, इससे समाज को नया आयाम तथा विभिन्न सकारात्मक कार्यो के प्रति प्रोत्साहन मिलता रहा है। इसलिये पार्टी ने सभी बूथ स्तर पर सामूहिक रूप से मन की बात के कार्यक्रम को सुनने का वृहद अभियान चलायेगी।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments