पूर्व सांसद मधुसूदन यादव रेत मामले में नींद मेें बयान देना बंद करे  :  हेमंत ओस्तवाल 

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव रेत मामले में नींद मेें बयान देना बंद करे  :  हेमंत ओस्तवाल 

 

    राजनांदगांव  : राजनांदगांव शहर की जन-जन की आवाज एवं पूर्व पार्षद हेमंत ओस्तवाल ने पूर्व सांसद मधुसूदन यादव के द्वारा जो आज नींद में रेत के मामले का बयान जारी कर अवैध रेत किसकी है उसका जवाब कांग्रेस के नेताओं से  पूछा है और शासन- प्रशासन को जांच में सहयोग देने की मांग की है श्री ओस्तवाल ने पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को यह कहा की कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष के द्वारा डोंगरगढ़ मूढ़पार क्षेत्र में अवैध लगभग ८०० हाइवा रेत की शिकायत जिले के कलेक्टर से की थी श्री यादव यदि राजनांदगांव जिले की जनता और शासन के प्रति यदि ईमानदारी रखते है तो अवैध रेत के मामले में दलाली बंद कर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और छ.ग. शासन के दबंग मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सरकार की चिंता करते हुुए डोंगरगढ़ के एस.डी.एम. उमेश पटेल और खनिज विभाग के अधिकारी प्रवीण चंद्राकर और अवैध रेत को शासन के नियम विरूद्ध बेचने और नियम विरूद्ध कार्य करने वाले चाहे वे कांग्रेंस पार्टी के नेता हो चाहे भाजपा के नेता हो या और कोई उस रेत को बेचने आदि मामले में संलिप्त है तो उस पूरे मामले की जांच  का समय सीमा में खुलासा करवाये और कलेक्टर के द्वारा जो जांच समिति गठित की है उसका खुलासा आम जनता के सामने सार्वजनिक करने की हिम्मत पहले दिखवाये और जिस तरह से आपका बयान आया है कि, अवैध रेत भण्डारण के मामले में कांग्रेस नेता निष्पक्ष जांच में सहयोग दें तो क्या भाजपा की डबल इंजन की इस सरकार में अवैध रेत का काम करने वाला कांग्रेस का वह नेता क्या भाजपा के नेताओं और राज्य शाासन के अधिकारियोंं पर इतना भारी है क्या ? और यदि राज्य शासन के अधिकारी कार्यवाही नहीं कर पा रहे है तो प्रदेश  मुख्यमंत्री को संज्ञान में लाये एवं पूर्व सांसद इस डोंगरगढ़ ब्लॉक के मूढ़पार क्षेत्र के  अवैध रेत के मामले में दलाली नहंी कर रहे है ? तो अपने पूर्व सांसद और वर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष पद की गरिमा का ध्यान रखते हुए उस रेत के मामले में चाहे जिस भी पार्टी का नेता या कोई माफिया संलिप्त है उसके खिलाफ  खनिज विभाग के शासन के नियमानुसार तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज करवाते हुए कार्यवाही करते हुए एस.डी.एम. उमेश पटेल और खनिज विभाग के प्रवीण चंद्राकर को तत्काल निलंबित करें । और सम्पूर्ण रेत की लागत की वसुली उन सभी दोषियों से करवाये और आम जनता को सस्ते दामों रेत उपलब्ध करवाये

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments