रायपुर: 26 जून यानी बुधवार से प्रदेश के प्राइवेट और सरकारी स्कूल खुल गए हैं. स्कूल खुलने के बाद बच्चों में उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार को स्कूल का पहला दिन था.लिहाजा स्कूलों में बच्चों की संख्या कम दिखी. आने वाले दिनों में बच्चों की संख्या में इजाफा होगा.आपको बता दें कि गर्मियों की छुट्टियों के बाद एक बार फिर स्कूल खुले हैं.1 मई से लेकर 17 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश था.18 जून को स्कूल खुलने थे.लेकिन गर्मी और हीटवेव के कारण सरकार ने स्कूल खुलने के समय को 1 हफ्ते बढ़ाया था.
आपको बता दें कि 25 जून तक स्कूल बंद होने के बाद 26 जून से फिर से स्कूल खुले हैं. स्कूल खुलने के बाद सभी सरकारी स्कूलों में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया.जिसमें बच्चों के स्वागत के साथ उन्हें कॉपी और किताबें भी बांटी गई.



Comments