रेती चोरी पर बरसें कांग्रेसी मुख्यमंत्री पुतला दहन किया सुरगी में    

रेती चोरी पर बरसें कांग्रेसी मुख्यमंत्री पुतला दहन किया सुरगी में    


   
राजनांदगांव   :
 ब्लाक कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव अध्यक्ष रोहित चंद्राकर नेतृत्व में सुरगी में पुतला दहन किया लोकसभा क्षेत्र डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र ग्राम मुड़पार में विगत दिनों 800 डफर रेती जब्ती डोंगरगढ़ एस डी एम किया था खनिज विभाग या उच्च मार्ग दर्शन के जब्ती रेती को बेच देना घोर लापरवाही है जांच के नाम पर 8 लाख जुर्माना न्याय संगत नहीं करोड़ों रेती हजम कर भाजपा सरकार संरक्षण में चल रहा जिसके विरोध में सुरगी अपराधी तथा संलिप्त अधिकारी उचित कार्रवाई नहीं होने पर प्रदेश स्तर धरना किया जाएगा आज सुरगी में विरोध मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पुतला दहन किया जिलाध्यक्ष भागवत साहू पूर्व मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख जिला पंचायत सदस्य अग्रेश्वर देशमुख उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रोहित चंद्राकर महामंत्री जिला किसान कांग्रेस योगेन्द्र दास वैष्णव महामंत्री ब्लाक कांग्रेस कृत लाल पटेल चुम्मन निषाद सेक्टर प्रभारी गुमान ढीमर सरपंच दिललु साहु सरपंच लोकेश गंगवीर शनि साहू सुग्रीव साहु महेश दिवाकर राहुल साहु रवि साहू नागेश बलराम रोशन धर्मेन्द्र गोपाल पंकज तेज प्रकाश सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहा.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments