परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : प्रयोग समाज सेवी संस्था तिल्दा के द्वारा संचालित परियोजना सामुदायिक संगठनों का क्षमता विकास के तहत गरियाबंद जनपद पंचायत के अध्यक्ष लालिमा ठाकुर के द्वारा स्वास्थ्य जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर गरियाबंद ब्लॉक के विभिन्न गांव में जाकर जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। इस जागरूकता कार्यक्रम का अधिक से अधिक लोगों को फायदा मिले इसके लिए अधिक से अधिक लोग जुड़े यह आह्वान जनपद पंचायत अध्यक्ष लालिमा ठाकुर ने किया है इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाएं जननी सुरक्षा योजना, एनीमिया मुक्त भारत, टीकाकरण,मलेरिया के बचाव तथा स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न बीमारियों के बचाव के उपाय की जानकारी और जनहित में शासन द्वारा टोल फ्री नंबर के विषय में लाउडस्पीकर के द्वारा चौक चौराहा, चौपाल लगाकर हाट,बाजार और लोगों से प्रत्यक्ष मिलकर बैनर पंपलेट के द्वारा लोगों को जागरुक कर रहे हैं यह जागरूकता रथ ग्राम कोकड़ी में सरपंच झरनी धुव , सरपंच नहरगांव चित्ररेखा ध्रुव एवं सालिक निषाद ग्राम प्रमुख के द्वारा इस प्रकार से आयोजन का स्वागत किया गया है यह रथ गरियाबंद जिला के मैनपुर एवं गरियाबंद ब्लॉक के विभिन्न गांव में जाकर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दिया जा रहा है जिसमें कोचबाय, खरहरी परसुली, कोसमबुडा , मजरकट्टा , चिखली, खट्टी, हरदी , कासरबाय, सडौली धवलपुर, कोसमी, आमदी मोहंदा ,घटोद, इन गांव में किया गया जिसमें प्रमुख रूप से रथ में जिला समन्वयक वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह राजपूत, मंगलुराम जगत, धर्मेंद्रपुरी, पूरब धुरंधर मितेश ध्रुव, लक्ष्मी ठाकुर ,विट्ठल विश्वकर्मा, ममता आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा है।
Comments