परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव सिन्हा कलार समाज के शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में ग्राम काजनसरा पहुँचे। जहाँ समाज प्रमुखों एवं ग्रामीणों ने विधायक जनक ध्रुव का ढोल नगाड़ों व पुष्पमाला से स्वागत किया। विधायक जनक ध्रुव ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम नव नियुक्त प्राधिकारियों को बधाई दिया और कहा कि सिन्हा समाज बहुत प्रगतिशील समाज है, व्यवसाय के क्षेत्र में सिन्हा समाज अग्रणी समाज है। यह समाज अत्यंत मेहनतकश समाज है। उपस्थित युवाओं और समाज के लोगो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने कीअपील किया। आगे कहा की नव नियुक्त पदाधिकारी अपने कार्यकाल में समाज में आने वाले सभी कार्यों और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे एवं यदि कहीं कुरीतियाँ होती है तो उन्हें दूर करेंगे। वहीं कार्यक्रम को ज़िला पंचायत सभापति लोकश्वरी ध्रुव, ग्राम के सरपंच अभिमन्यु ध्रुव ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम में सिन्हा समाज के सेवाराम सिंहा, गौतम सिन्हा, महेश सिन्हा, नर्सिंग सिन्हा, हरख सिन्हा, मुनिराम, अमित मीरी, वालेश मरकाम, अमृत पटेल, केशु सिन्हा, सूरज यादव, नंदू गोस्वामी, ललित ध्रुव, गैंदलाल मण्डले, महेंद्र सिन्हा, द्वारिका सिन्हा, नंदू राम, तिलक राम ध्रुव, राम जी ध्रुव, यशवंत यादव, सहित सैकड़ों ग्रामीणजन उपस्थित थे।



Comments