राजनांदगांव : स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश /हिंदी मीडियम स्कूल सुकुल दैहान में शाला प्रवेश उत्सव, वृक्षारोपण, साईकिल वितरण का आयोजन धूमधाम से किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू, जिला पंचायत सभापति अशोक देवांगन,जनपद सदस्य पुष्पा गायकवाड, सरपंच राम कुमारी देवांगन थे।कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों एवं पालकगणो ने मां सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण कर किया।अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए मुंह मीठा कराया एवं नि:शुल्क पुस्तक का वितरण किया गया। शाला प्रांगण में वृक्षारोपण एवं कक्षा नवमी के छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया।
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि चहुँमुखी विकास के लिए शिक्षा का बड़ा ही महत्व है। प्रदेश स्तर पर जो यह शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया वह अपने आप में अनूठा है,उन्होंने संघर्ष की कहानी दृष्टांत के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया.उन्होंने नियमित रूप से विद्यालय आने और लगन के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया।अध्यक्ष गीता घासी साहू ने आगे कहा कि विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण कालखंड बताते हुए इसका सदुपयोग करने को कहा। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य,शिक्षक-शिक्षिकाएं,पालक गण,छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments