गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: पलारी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत दतान(ख)स्थित प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक विद्यालय में नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल तिलक मिठाई खिलाकर शाला प्रवेश उत्सव मनाए गए ।गर्मियों के लम्बी छुट्टियों के बाद स्कूल का पहला दिन बच्चों के लिए उत्साहित क्षण रहा।इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित ग्रामीण व शिक्षकों की उपस्थिति रहा।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधान पाठक राकेश कुमार साहू ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर नए शिक्षा सत्र प्रारंभ 26 जून से प्रारंभ हो चुका है जिसमें बच्चों का स्वागत गुलाल तिलक मिठाई खिलाकर किये हैं इसके अलावा बच्चों को निशुल्क गणवेश, पाठ्य पुस्तक भी दिये हैं जिससे बच्चों में प्रसन्नता साफ दिखाई दे रहा है। श्री साहू ने पत्रकार गोलू कैवर्त को आगे बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच फुलेश्वरी यदु, एस एम सी अध्यक्ष बुधवंतिन,रामायण बाई, सविता सहित शिक्षको में सतीश पटेल, सुखदेव पैकरा,अभिलाष यदु उपस्थित रहे।
Comments