राजनांदगांव: शासकीय कमलादेवी राठी स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय, राजनांदगांव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अतीव महत्तम अवसर पर संस्था प्राचार्य डॉ.आलोक मिश्रा के प्रमुख निर्देशन में नशा मुक्ति केन्द्रित चित्रकला (पोस्टर प्रतियोगिता) एवं नारे/संदेश (स्लोगन वाचन) कार्यक्रम आयोजित की गई । राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी श्रीमती रामकुमारी धुर्वा के संयोजन में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सहभागी छात्राओं में सर्वप्रमुख रूप से सुश्री हिमानी साहू-प्रथम, गोपेश्वरी साहू - द्वितीय, प्राची वर्मा एवं वंदना मंडावी - तृतीय एवं डाली कोमा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । इस जन-जागरूकता कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित डॉ.कृष्ण कुमार द्विवेदी विभागाध्यक्ष (भूगोल) द्वारा नशा मुक्ति नारे/संदेश का स्वयं सेवी छात्राओं से वाचन करवाकर आव्हान किया कि युवा-किशोर पीढ़ी का एक साथ तन-मन-धन का सर्वनाश करने वाले नशे से हमेशा मुक्त रहे तथा स्वस्थ्य रहकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्तम भूमिका अदा करें । उल्लेखनीय रूप से इस समाजिक जन-जागरूकता के कार्यक्रम में छोड़ो-छोड़ो नशे को छोड़ो क्यो होते हो बदनाम बंद करो नशे का पान, नशा करता है खराब मिलकर करो इसका बहिष्कार जैसे नारे/संदेश स्लोगन का उद्घोष किया गया ।
Comments