राजनाँदगाँव : स्थानीय वार्ड क्र.01 बजरंगपुर नवाँगाँव में कबीर जयंती बडे ही धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन नगर इकाई साहू समाज कबीरपंथी एवं वार्डवासीयों के द्वारा किया गया । रविकर साहेब महात्मा लेखचंद साहेब द्वारा दिव्य प्रवचन दिया गया बाहर आये अतिथी साहेब में विजय साहेब रविकर साहेब साध्वी सरोज द्वारा प्रवचन किया गया। सुरेश यादव एवं मंडली के द्वारा संगीतमय भजन प्रस्तुत किया गया। महात्मा लेखचंद साहेब ने कहा कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में सद्गुरू कबीर साहेब का अतुलनीय योगदान रहा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथी मधुसुदन यादव पुर्व साँसद थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष अनिल साहूष्थे । फिर भोजन प्रसादी और चौका आरती का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से संयोजक धंसूराम साहू, सह-संयोजक लेखराम साहू, कोषाध्यक्ष राहूल साहू समाज के अध्यक्ष अनिल साहू, सचिव अनूप साहू, महिला अध्यक्ष, चन्द्रप्रभा साहू, युवा अध्यक्ष खिलेन्द्र साहू तोरण साहू भिषम साहू,कमलेश्वरी साहू,दिलेश्वरी, राजेश्वरी साहू कौशल साहू, मोहनी साहू,लीला साहू ममता साहू सुरेन्द्र साहू, थानूराम साहू, दुलेश्वर साहू,योगेश साहू,लोकेश साहू,गोपाल राम,ष्शंभूराम,लेखराम,प्रेमलाल नंदलाल, कुलेश्वर,नारद लाल,हिरासिंग,डोमन, रामकृष्ण,मानसिंग, रामकुमार, धीरज,कमलकिशोर,सचिन, जयेश, रूपचंद,गोदावरी साहू,लक्ष्मी साहू शोभा साहू, चित्ररेखा साहू एवं भारी संख्या में कबीरपंथी वार्डवासी उपस्थित कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेन्द्र साहू ने किया । उक्त जानकारी समाज के मिडिया प्रभारी योगेश साहू ने विज्ञप्ति में दी।



Comments