गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : थाना लवन पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले शराब कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में 26जून को थाना लवन से म०प्र०आर० सुमित्रा जाटवर के कुशल नेतृत्व में व हमराह स्टाफ की पुलिस टीम द्वारा ग्राम मरदा में घेराबंदी कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले 02 शराब कोचिया को गिरफ्तार Also गया है। आरोपीगण से कुल 11 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमत ₹2200 जप्त किया गया है। आरोपीगण के विरूद् धारा 34(2) आब० एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध की गई है।
आरोपीयां का नाम-
01.तिलबाई उम्र 42 साल सा० ग्राम मरदा थाना लवन
02.सीमा उम्र 23 साल सा० ग्राम मरदा थाना लवन



Comments