राजनांदगांव : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवम प्राथमिक विद्यालय मनेरी विकास खंड डोंगरगांव में 26 जून 2024 को शाला प्रवेश उत्सव सयुक्त रूप से तीनो विधालयो द्वारा मनाया गया। श्री पोहन साहू सरपंच प्रतिनिधी के रुप में मुख्य अतिथि रहे छात्रों को शिक्षा का जीवन में महत्व एवम आवश्यकताओं को बताया गया। शिक्षक एवम संकुल समन्वयक नीलमणी साहू ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर एडिशनल सीई ओ श्री साहू, ए डी सी संजय सिंह, पटवारी तिवारी, पशु चिकित्सा विभाग से डाक्टर कोसरिया, संकूल प्राचार्य ए आर साहू, धनराज मेश्राम, श्याम, निकाजू, मनरखन देवांगन, पूर्णानन्द साहू, यदु , मोनिका चंद्राकर, पुनम द्विवेदी, सरोज पाटिल, पुनम जोशी, सरस्वती सिन्हा, सुमन यादव, भुनेश्वर चंद्रवंशी, खेमलता खरे , अरुंधती रत्नाकर,विनोद शर्मा, भुनेश्वर चंद्रवंशी, जागृत साहू, , डोमन साहू, लीला बाई, चंद्र कुमार, एस एम सी सदस्य, ग्रामीणजन सहित छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही ।



Comments