एस पी विजय अग्रवाल ने बैठक में ,थाना प्रभारियों को अपराधियों से सख्ती से निपटने की दी हिदायत ,कानून व्यवस्था लचीलापन होने पर प्रभारियों पर गिरेगी गाज 

एस पी विजय अग्रवाल ने बैठक में ,थाना प्रभारियों को अपराधियों से सख्ती से निपटने की दी हिदायत ,कानून व्यवस्था लचीलापन होने पर प्रभारियों पर गिरेगी गाज 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : गुरुवार 27 जून  को शाम 07:00 से पुलिस कार्यालय सभा कक्ष बलौदाबाजार में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक  विजय अग्रवाल द्वारा पहली अपराध समीक्षा बैठक लिया* गया। बैठक प्रारंभ होते ही उन्होंने थाना/चौकी आने वाले फरियादियों, प्रार्थियों से तन्मयता पूर्वक एवं संयमित व्यवहार करने हेतु समस्त प्रभारियों को हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि आमजनों की शिकायत को गंभीरता से ले, उनकी बातों को समझ कर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास करें इस बात का विशेष ध्यान रखना है। मारपीट लड़ाई झगड़ा के प्रकरणों में आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी करनी है। पेंडिंग अपराध चालान आदि का अविलंब निकाल करें एवं फरार आरोपियों की खोजबीन कर उन्हें गिरफ्तार करें। उन्होंने समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को हिदायत देते हुए कहा कि क्षेत्र अंतर्गत किसी भी प्रकार से नशा, अवैध शराब बिक्री, गांजा की तस्करी आदि अनैतिक कार्य कदापि स्वीकार्य नहीं है, ऐसे कार्य करने वाले असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई किया जाए। 

बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि वर्तमान में बच्चों का स्कूल प्रारंभ हो गया है, इसलिए बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र अंतर्गत समस्त स्कूलों में शिक्षकों, परिजनों की उपस्थिति में बाल सुरक्षा एवं सतर्कता जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया जाएगा। साथ ही जिले में यातायात दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ट्रैक्टर चालकों का प्रशिक्षित होना उन्होंने अति आवश्यक बताया, इसके लिए जल्द ही ट्रैक्टर चालकों को प्रशिक्षित करने एवं उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम भी जिले में चलाया जाएगा। अंत में बैठक में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों को पूरी क्षमता एवं ऊर्जा के साथ सजगता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया। 

इस दौरान समीक्षा बैठक में  हेमसागर सिदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निधि नाग एसडीओपी बलौदाबाजार,  आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा,  अमृत कुजुर उप पुलिस अधीक्षक यातायात,  राजेश श्रीवास्तव उप पुलिस अधीक्षक सहित जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय के स्टाफ उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments