जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में करें पूर्ण  :  कलेक्टर

जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में करें पूर्ण  :  कलेक्टर

 

    राजनांदगांव  :  कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले में कार्यरत ठेकेदारों द्वारा कार्य समय पर पूर्ण नहीं करने पर अर्थदंड अधिरोपित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायत भवन, शासकीय स्कूलों सहित अन्य शासकीय भवनों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें और इसके लिए स्थायी जल स्रोत बनाएं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन अंतर्गत घर तक नल के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति अनवरत होती रहे, इसके लिए प्रत्येक गांव से एक महिला एवं एक पुरूष को कौशल विकास उन्नयन के अंतर्गत इलेक्ट्रिशयन, प्लंबर एवं पंप आपरेटरों का प्रशिक्षण देने कहा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संरक्षण एवं भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए अधोसंरचना का निर्माण करें, ताकि पेयजल की समस्या नहीं हो। उन्होंने यह भी कहा कि जल संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश प्रत्येक ग्रामीण तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि इस दिशा में बेहतर कार्य हो सकें।

कलेक्टर ने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता से पूर्ण करने एवं गुणवत्ता पर विशेष रूप से ध्यान के निर्देश दिए।  इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री समीर शर्मा, जिला जल एवं स्वच्छता समिति के सदस्य कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती गुरूप्रीत कौर, उप संचालक कृषि श्री नागेश्वर लाल पाण्डेय, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments