राजनांदगांव : शासकीय पूर्व माध्यमिक एवम् प्राथमिक शाला मोखला संकुल भर्रेगांव के संयुक्त तत्वाधान में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनीष कुमार वर्मा तहसीलदार राजनांदगांव थे।अध्यक्षता सरपंच श्रीमती अमरीका साहू ने की विशेष अथिति संकुल प्राचार्य श्रीमती एस. विजयन, बी आर सी भगत सिंग ठाकुर एवम् संकुल समन्वयक भूपेश साहू थे।सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों के स्वागत के पश्चात बच्चो के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।तत्पश्चात अतिथियों द्वारा कक्षा पहिली एवम् छठवीं के नवप्रवेशी छात्र छात्राओं का गुलाल लगाकर एवम् मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया एवम पुस्तक तथा गणवेश वितरण किया गया।अतिथियों ने सभी बच्चो को खूब मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी एवम् उज्जवल भविष्य की कामना की । तहसीलदार मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी विद्यार्थियों को पेन वितरण किया गया तथा सत्र 2024 25 में शतप्रतिशत उपस्थिति वाले नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को अपनी तरफ से 5000 रुपए देने की घोषणा की गई।संकुल समन्वयक भूपेश साहू द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया गया ।मध्यान्ह भोजन संचालनकर्ता समूह द्वारा न्योता भोज में बच्चो को खीर पूड़ी का वितरण किया गया।उक्त कार्यक्रम में प्रधान पाठक जे. एल.साहू,प्रभारी मा. शा. डी. के.चंद्राकर, एस. एम. सी अध्यक्ष देवकुमार साहू एवम् महेंद्र निषाद, शिक्षकगण डी. के.नामदेव, आर. के. यादव, डी. सी. साहू, एम. के. साहू, यामिनी ठाकुर, संगीता साहू, रूखमणी साहू,तुलदास,युवराज,तेजराम,सुखराम,आंगनबाड़ीकार्यकर्ता,पंचगण,पालकगण एवम् ग्रामवासी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन आर. के.यादव शिक्षक ने किया।
Comments