डौंडीलोहारा: स्थानीय संजयनगर में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव व अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के शैलचित्र, छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र के समक्ष पूजन - अर्चन के पश्चात प्रारंभ हुआ।सर्वप्रथम कक्षा नवमी के नवप्रवेशी बच्चों का तिलक लगाकर विद्यालय के शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया।तत्पश्चात विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा बच्चों को विद्यार्थी जीवन व अनुशासन पर अपना विचार प्रगट कर मार्गदर्शन प्रदान किया गया।नवप्रवेशी बच्चों को पाठयपुस्तक का वितरण कर नियमित विद्यालय आने हेतू प्रोत्साहित किया गया।छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शाला प्रवेश उत्सव पर दिये गये संदेश का वाचन भी कराया गया। प्रभारी प्राचार्य लूणकरण ठाकुर द्वारा विद्यार्थी के पांच लक्षण के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए सभी बच्चों को *स्वाध्याय* करने हेतू प्रेरित किया गया अच्छे - अच्छे पुस्तकें व साहित्य को पढ़ने की बात की गई। नशा निषेध दिवस के विषय में जानकारी देते हुआ कहा की नशा नाश की जड़ है अतः हम सभी को इसे त्याग कर देना चाहिए जिससे हम दीर्घायु रहे व लंबी आयु को प्राप्त करें, कैंसर बीमारी एक लाईलाज बीमारी है जो हमारे खराब खानपान व खराब दिनचर्या से होता है। अतः हमें सादा भोजन व उच्च विचार पर काम करना चाहिए।कार्यक्रम में सभी शिक्षकवृंद , रेडक्रॉस, स्काउट्स - गाइड , ईको क्लब के बच्चें उपस्थित थे।
Comments