राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद : आरोपी के पास में बिक्री हेतु रखें प्रतिबंधित नशीली टेबलेट Nitrosum- 10 कुल 12 स्ट्रीप में भरा हुआ, प्रत्येक स्ट्रिप में 10 नग कुल 120 नग कीमती 900 रूपये, एक मोटर सायकल कीमती 40000 तथा नगदी रकम 2000 रूपये कुल जुमला 42900 रूपये जप्त।
सभी थाना/चौकी प्रभारियों कोे नशीली दवाई, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही तथा सघन चेकिंग अभियान करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसके साथ ही परिवहन के उन सभी रास्तों पर जगह व समय बदल-बदल कर नाकेबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें।
दिनांक 28/06/2024 को मुखबिर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति पतेरापाली सरायपाली सागरपाली रोड में स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG06 जेड डी 7353 में घूम-घूम कर नशीला टैबलेट बिक्री कर रहा है की सूचना पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर पतेरापाली सागरपाली रोड गया मुखबिर के बताए गए मोटरसाइकिल को रोक कर मोटरसाइकिल चालक से पूछताछ किया गया जो अपना नाम जितेश पात्रो पिता सुरेश पात्रो उम्र 18 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 4 पतेरापाली का होना बताया जिसके कब्जे से 120 नग Nitrosum - 10 टैबलेट , 12 स्ट्रिप में भरा हुआ कुल 120 120 नग, एवम Nitrosum 10 टैबलेट की बिक्री रकम 2000 व घटना में प्रयुक्त दो पहिया वाहन कीमती 40000, जुमला जप्ती कीमती 42900 के साथ आरोपी मिला जिसके संबंध में उसके पास कोई वैध कागजात न होने पर आरोपी का कृत्य नारकोटिक एक्ट का पाए जाने से थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 184/24 धारा 22 बी नारकोटिक एक्ट के तहत् कार्यवाही की गई।
यह संपूर्ण कार्यवाही महासमुन्द पुलिस के द्वारा की गई।
Comments