हिमाचल प्रदेश में राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ के बच्चों की बहादुरी पर मंत्री तोखन साहू ने दी बधाई

हिमाचल प्रदेश में राजनांदगांव सहित छत्तीसगढ़ के बच्चों की बहादुरी पर मंत्री तोखन साहू ने दी बधाई

 

राजनांदगांव  :  बीते 22 से 26 जून तक कुल्लू मनाली में राज्य स्तरीय पर्वतारोहण व्यक्तित्व का विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर आयोजित हुआ। जिसमें राजनांदगांव जिले सहित प्रदेश के 10 जिलों के बच्चों ने बहादुरी दिखाई। जिस पर लौट आए बच्चों को केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने बधाइयां दी है।उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में भारत स्काउट एवं गाइड छत्तीसगढ़ रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त कैलाश सोनी राज्य सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव अभय कुमार जयसवाल जिला संगठन आयुक्त मयुख श्रीवास्तव तथा साल प्राचार्य श्रीमती संध्या किरण मिज के साथ स्कूटर नीलकंठ धुर्वे गाइडर श्रीमती सरिता साहू स्काउट समीर वर्मा मयंक गंधर्व कोमेश साहू रेंजर योगेश्वरी रूपेश्वरी अन्य देवांगन मीरा साहू सिमरन देशमुख नेहा भंडारी और प्रतिभा ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में खास बात यह रही की 9 किलोमीटर लंबी सुरंग रोहतांग में क्रॉसिंग करके अवलोकन किया गया है। यह तो वापसी की बात रही जाते समय उक्त एडवेंचर में बच्चो ने प्रथम दिवस पंजीयन पश्चात शाम 3 बजे पारसा वाटर फॉल्स 10 किलोमीटर पहाड़ पर चढ़कर ट्रैकिंग किए । द्वितीय दिवस एक्टीविटी में व्यास नदी पर जिपलाइन्, वेलिक्रॉसिंग, स्ट्रिम क्रॉसिंग का अभ्यास कर सफलता हासिल किए। शाम प्राचीन गायत्री मंदिर दर्शन के लिए 8km घाटी चढ़कर ट्रैकिंग किए। तृतीय दिवस को प्रातः प्राचीन हिडीम्बा मंदिर जो पूरे लकड़ी से बना उनका दर्शन कर और माल रोड में ट्रेकिंग किए। और शाम को एक्टीविटी में चट्टान क्लाइम्बिंग तथा रेफलींग किया। चौथा दिवस रोहतांग में बर्फ पर चलना , ट्रेकिंग करना, स्नो फाल, आइस स्लीपिंग, बर्फ का जमना, पिघलना का अनुभव किए। साथ में वापसी के समय भारत का 9 किलोमीटर लंबा अटल टनल का क्रासिंग कर अवलोकन किए । जो पहाड़ के अंदर खोदकर लंबे रास्तों को छोटा करने के लिए बनाया गया है।

पांचवें और अंतिम दिवस सुबह आर्चरी, रायफल शूटिंग का अभ्यास करवाया गया। दूसरे पाली में आई ए एफ द्वारा सभी बच्चों एवम् प्रभारी शिक्षकों को की चैन, कैप, स्कार्फ प्रदान किया गया और IAF के फाउंडर इब्राहिम, रोहित झा एवम राजेंद्र ठाकुर द्वारा ओपन शेषन में बच्चों का अनुभव सुना तथा अपने उद्बोधन में बच्चों को एडवेंचर के महत्व और उपयोगिता को बताया गया। जिसमें उन्होंने पानी बचत, पर्वतारोही में निवास करने लोगों के जीवन यापन, प्रतिफल मौसम का बदलाव, स्थानीय पौधे से परिचय कराया। इस गतिविधि में प्रतीभागी के रूप में पुष्पा पटेल, महिमा सिदार, तन्नु बरेठ, शिमला जांगड़े, मंजु उरांव, हरिशंकर जायसवाल, हर्षित द्विवेदी, सागर दास महंत, गणपत सिंह कँवर, हर्षित द्विवेदी ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स को बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला सचिव श्रीमती कमलादपि गबेल, जिला संगठन आयुक्त स्कॉउट श्री छबि लाल राठौर द्वारा समस्त सक्ती टीम को सकुशल लौटने पर बधाई दी गई।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments