30 जून को आयोजित आदिवासी गोंड़ समाज मावली महासभा के सांस्कृतिक भवन लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल

30 जून को आयोजित आदिवासी गोंड़ समाज मावली महासभा के सांस्कृतिक भवन लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे शामिल

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : भाटापारा नगर कृषि उपज मंडी प्रांगण में आदिवासी गोंड़ समाज मावली महासभा द्वारा सांस्कृतिक भवन लोकार्पण एवं रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय शामिल होगें। इसके साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता मावली महासभा सिंगारपुर अध्यक्ष बंशीलाल नेताम के द्वारा की जाएगी। इसके साथ ही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद रायपुर लोकसभा बृजमोहन अग्रवाल,विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबेनिट मंत्री रामविचार नेताम, विधायक बिल्हा धरम लाल कौशिक, भाटापारा इन्द्र साव,बिन्द्रानवागढ़ जनकराम ध्रुव,पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा,नगरी सिहावा पिंकी ध्रुव,चित्रकूट लच्छूराम कश्यप शामिल होंगे। 

आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल कार्यक्रम स्थल पर  पहुंचे। उन्होनें संबंधित विभागीय अधिकारियों को समय सीमा के भीतर कार्य करने के निर्देश दिए है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सामाजिक बंधुओं को किसी भी तरह की कोई तकलिफ न हो इसके लिए कार्यक्रम स्थल में मूलभूत व्यवस्था जैसे पेयजल,शौचायल, बिजली, बरसात  हेतु वाटर प्रूफ टेंट,सुरक्षा एवं पार्किंग की चॉक चौबंध व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही आज शाम तक हेलीपेड तैयार करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए है।  पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा कर्मचारियों की विस्तृत ड्यूटी लगाई गई है। उक्त निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल,एसडीएम नितिन तिवारी सहित अन्य विभागो के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments