परीक्षा संचालन के लिए निर्धारित प्रोटोकाल एवं सुरक्षा का अक्षरश: करें पालन   : कलेक्टर

परीक्षा संचालन के लिए निर्धारित प्रोटोकाल एवं सुरक्षा का अक्षरश: करें पालन   : कलेक्टर

 

    राजनांदगांव  :  कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव के सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 30 जून 2024 को आयोजित बीएड और डीएलएड प्रवेश परीक्षा संचालन के लिए नियुक्त केन्द्राध्यक्षों एवं पर्यवेक्षकों की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा बीएड और डीएलएड की परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन के लिए पर्यवेक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसे जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा संचालन के नियुक्त सभी अधिकारियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी होती है। किसी भी कार्य को ईमानदारी और समर्पण भाव के साथ कार्य करने पर सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने परीक्षा संचालन के लिए निर्धारित प्रोटोकाल एवं सुरक्षा का अक्षरश: पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने पर्यवेक्षकों से कहा कि निर्धारित समय के पहले ही परीक्षा केन्द्र पहुंचे, जिससे दस्तावेजों का मिलान एवं आवश्यक कार्रवाई सही तरीके से हो सके। परीक्षा हॉल में अनुशासन और समय-सीमा का ध्यान रखना चाहिए। परीक्षा संचालन के पहले ही सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। जिससे परीक्षा दिवस किसी प्रकार की समस्या नहीं हो। उन्होंने परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र एवं मूल पहचान पत्र की जांच करने तथा उन्हें परीक्षा केन्द्र में प्रवेश के लिए परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर अनिवार्य रूप से एक जिम्मेदार अधिकारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए। परिवेक्षकों को नियमित रूप से परीक्षा केन्द्र का भ्रमण करने तथा वीक्षकों की बैठक लेकर परीक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान करने कहा गया।

   परीक्षा के समन्वयक एवं प्राचार्य शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय डॉ. अंजना ठाकुर ने बताया कि छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा प्रदेश के बीएड एवं डीएड महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून 2024 को किया जाएगा। बीएड परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक 39 परीक्षा केन्द्रों में तथा डीएड परीक्षा अपरान्ह 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक 60 परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। जिले में बीएड में 13 हजार 689 परीक्षार्थी एवं डीएड में 19 हजार 977 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों से परीक्षा प्रारंभ होने के 1 घण्टा पूर्व परीक्षा केन्द्र में प्रवेश पत्र तथा मूल पहचान पत्र के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होने कहा गया है। परीक्षार्थियों के लिए प्रवेश पत्र के साथ मूल पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस जैसे किसी एक पहचान पत्र की मूल प्रति लाना अनिवार्य हैं। इसके बगैर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दिया जाएगा। साथ ही परीक्षार्थी यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनका प्रवेश पत्र 2024 का ही हो। किसी भी परीक्षार्थी को उनके निर्धारित केन्द्र में ही बैठने की अनुमति होगी। प्रवेश पत्र में दिए गए केन्द्र के अतिरिक्त किसी अन्य केन्द्र में बैठने नहीं दिया जाएगा। सभी परीक्षार्थी वर्ष 2024 के प्रवेश पत्र में दिए गए केन्द्र में निर्धारित समय से 1 घण्टे पूर्व मूल पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित हो, साथ ही एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र जाकर देख लें। इस अवसर पर सहायक समन्वयक श्री दीपक कुमार परगनिहा, सहायक समन्वयक डॉ. शैलेन्द्र सिंह, श्री रवि कुमार साहू, केन्द्राध्यक्ष एवं नोडल तथा समन्वयक केन्द्र द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments