राजनांदगांव : राज्य स्तरीय पर्वतारोहण एवं आपदा प्रबंधन कार्यक्रम 22 जून से 26 जून 2024 तक कुल्लू मनाली हिमाचल प्रदेश में आयोजित था जिसमें हायर सेकंडरी स्कूल पदुमतरा राजनांदगांव से मयंक गन्धर्व और खोमेश साहू ने अपनी प्रतिभागिता की। इस कार्यक्रम के लिए 20 जून 2024 को दुर्ग रेलवे स्टेशन से शिविर के लिए रवाना हुए। उन्होंने राष्ट्रीय मुख्यालय भारत स्कॉउटस एवं गाइड्स दिल्ली का भ्रमण किया। फिर बस से मनाली के लिए प्रस्थान किया। आयोजन में खास बात यह रही की 9 किलोमीटर लंबी सुरंग रोहतांग में क्रॉसिंग करके अवलोकन किया गया है। उक्त एडवेंचर में बच्चो ने पारसा वाटर फॉल्स 10 किलोमीटर पहाड़ पर चढ़कर ट्रैकिंग किए । एक्टीविटी में व्यास नदी पर जिपलाइन्, वेलिक्रॉसिंग, स्ट्रिम क्रॉसिंग का अभ्यास कर सफलता हासिल किए। 5000 वर्ष प्राचीन पांडवों द्वारा अज्ञातवास के दौरान निर्मित गायत्री मंदिर दर्शन के लिए 8km घाटी चढ़कर ट्रैकिंग किए। प्राचीन हिडीम्बा मंदिर जो पूरे लकड़ी से बना उनका दर्शन कर, वीर घटोत्कच टेम्पल दर्शन और माल रोड में ट्रेकिंग किए।
चट्टान क्लाइम्बिंग तथा रेफलींग किया। रोहतांग में बर्फ पर चलना , ट्रेकिंग करना, स्नो फाल, आइस स्लीपिंग, बर्फ का जमना, पिघलना का अनुभव किए। भारत का 9 किलोमीटर लंबा अटल टनल का क्रासिंग कर अवलोकन किए । जो पहाड़ के अंदर खोदकर लंबे रास्तों को छोटा करने के लिए बनाया गया है। आर्चरी, रायफल शूटिंग का अभ्यास करवाया गया। इंडियन एडवेंचर फाउंडेशन IAF के फाउंडर इफ्राइम अहमद सर, रोहित झा सर एवम राजेंद्र सिंह ठाकुर NHQ द्वारा ओपन शेषन में बच्चों का अनुभव सुना तथा अपने उद्बोधन में बच्चों को एडवेंचर के महत्व और उपयोगिता को बताया गया। जिसमें उन्होंने पानी बचत, पर्वतारोही में निवास करने लोगों के जीवन यापन, प्रतिफल मौसम का बदलाव, स्थानीय पौधे से परिचय कराया। श्रीमती सरिता साहू ने जिला प्रभारी गाइडर के रूप में सहभागिता दी। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट श्री अभय कुमार जायसवाल, जिला सचिव श्री देवेंद्र अम्बादे जी, जिला संगठन आयुक्त स्कॉउट श्री मयूख श्रीवास्तव हायर सेकंडरी विद्यालय पदुमतरा की प्राचार्या श्रीमती संध्या किरण मिंज मैडम, रोवर स्काउट लीडर श्री डी डी साहू तथा समस्त शाला परिवार पदुमतरा द्वारा समस्त राजनांदगांव टीम को सकुशल लौटने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी । इसमें कुल 12 स्काउट गाइड रोवर रेंजर एवं प्रभारी ने प्रतिभागिता की।



Comments