T20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनते ही टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, BCCI ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान

T20 वर्ल्ड कप 2024 का चैंपियन बनते ही टीम इंडिया पर पैसों की बरसात, BCCI ने किया 125 करोड़ रुपये देने का ऐलान

भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत की इस जीत के बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए खिताब जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी. साथ ही उन्होंने बतौर इनाम राशि भारतीय टीम के लिए 125 करोड़ रुपये की घोषणा भी की है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए जय शाह ने सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने इस पूरे टी20 वर्ल्ड कप सीजन में शानदार खेल दिखाया. साथ ही दृढ़ संकल्प और खेल भावना का भी प्रदर्शन किया है.

ICC से विजेता टीम को कितनी प्राइज मनी मिली?

गौरतलब है कि ICC ने इस साल सभी पिछले विश्व कप रिकॉर्ड तोड़ते हुए लगभग 11.25 मिलियन डॉलर (93 करोड़ 51 लाख रुपए) की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी, क्योंकि इस साल रिकॉर्ड 20 टीमें इस टूर्नामेंट में खेली थीं, इस वजह से यह अब तक का सबसे बड़ा टी20 विश्व कप रहा. इसलिए इसमें विजेता टीम भारत को 2.45 मिलियन डॉलर (करीब 20.36 करोड़ रुपए) मिले हैं. रनर अप टीम दक्षिण अफ्रीका को 1.28 मिलियन डॉलर (10.63 करोड़ रुपए) प्राप्त हुए हैं. वहीं, दो सेमीफाइनलिस्ट टीमों अफगानिस्तान और इंग्लैंड को 7,87,500 डॉलर (6.54 करोड़ रुपए) मिले हैं. आइए जानते हैं ICC की तरफ से किसे-क्या मिला…

राउंड प्राइज मनी
विजेता (भारत) 20.36 करोड़ रुपये (2.45 मिलियन अमेरिकी डॉलर)
उप-विजेता (दक्षिण अफ्रीका) 10.64 करोड़ रुपये (1.28 मिलियन अमेरिकी डॉलर)
सेमीफाइनल में हारने पर (अफगानिस्तान, इंग्लैंड) 6.54 करोड़ रुपये (787,500 अमेरिकी डॉलर)
सुपर-8 राउंड से बाहर होने पर (ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, अमेरिका) 3.17 करोड़ रुपये (382,500 अमेरिकी डॉलर)
9 से 12वें स्थान पर रहने पर 2.05 करोड़ रुपये (247,500 अमेरिकी डॉलर)
13 से 20वें स्थान पर रहने पर 1.87 करोड़ रुपये (225,000 अमेरिकी डॉलर)

 

भारतीय टीम ने जीता चौथा ICC वर्ल्ड कप

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है. भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments