स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत डौंडीलोहारा विकास खंड मे  लगभग दो हजार महिलाएं कार्य कर रही है 

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत डौंडीलोहारा विकास खंड मे  लगभग दो हजार महिलाएं कार्य कर रही है 

 

डौंडीलोहारा : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) डौंडीलोहारा विकास खंड के तहत लगभग दो हजार महिलाएं कार्य कर रही है। जिसमें अब ग्राम पंचायतों के द्वारा स्वच्छाग्रही समूह के दीदियों को डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने व ठोस अपशिष्ठ प्रबंधन केंद्र में पृथक्करण करने संलग्न किया गया है। ये स्वच्छाग्रही समूह के दीदियों ने जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल व जिला पंचायत सीईओ  डॉ. संजय कन्नौजे के दिशा निर्देश में तथा एसडीएम शिवनाथ बघेल एवं जनपद सीईओ रोशनी भगत टोप्पो के मार्गदर्शन में लगातर स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने कार्य योजना अनुसार कार्य को अंजाम दे रही है। कचरा संग्रहण करते समय संक्रमण का शिकार न हो इसलिए स्वास्थ परीक्षण का आदेश प्राप्त हुआ है। जिसके परिपालन में शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौंडीलोहारा में दिन भर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर विनोद कुमार चौरका ने शिविर लगाकर स्वच्छाग्रही समूह के दीदियों का स्वास्थ परीक्षण कर संक्रमण से बचने के उपाय बताए। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा ने कहा है कि स्वच्छाग्रहियों के लगातर जागरूकता अभियान के चलते अब लोगों में व्यवहार परिवर्तन हो रहा है। महिला समूहों के द्वारा गांव गांव में ट्रायसिकल से कचरा संग्रहण का कार्य किया जा रहा है।

गावों में भी ट्रायसिकल से कचरा संग्रह किया जायेगा ये पहले एक पहेली सा लगता था। स्वच्छाग्रही समूह के दीदियों को सप्ताह में दो दिन गांव की गलियों में ट्रायसिकल से कचरा संग्रहण करते हुए देखा जा सकता है। ग्राम पंचायत की सूरत अब बदल रही है। डौंडीलोहरा विकासखंड में बारिश पूर्व स्वच्छा ग्रहियों ने एक साथ 120 ग्राम पंचायतों के गली मोहल्ले, सार्वजनिक स्थानों, पेयजल स्रोतों के आसपास सफाई अभियान चलाकर गंदगी मुक्त ग्राम पंचायत का संदेश दिया। 18 जून से  स्वच्छता पखवाड़ा चलाकर इस अभियान में ग्रामीणों को जोड़कर कार्य किया है जिसका सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रही है।  सीईओ रोशनी भगत टोप्पो ने कहा कि कचरा संग्रहण करते समय असावधानी के चलते कभी भी संक्रमण फैल सकता है। जिसकी लक्षण की जानकारी व ईलाज के लिए स्वास्थ्य परीक्षण का निर्देश शासन से प्राप्त हुआ है । सभी स्वच्छाग्रही समूह के दीदीयों को सतप्रतिशत स्वास्थ्य परीक्षण कराने कहा है।   

खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाक्टर विनोद कुमार चौरका ने कहा है कि बारिश के मौसम में  संक्रामक बीमारी बहुत ही जल्दी अपना पांव पसारता है चूंकि स्वच्छाग्रहियों के द्वारा कचरा संग्रहण का कार्य किया जाता है। जिसमें सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। पल-पल में संक्रमण का खतरा बना रहता है। कचरा संग्रहण करते समय मास्क का उपयोग करें । दास्ताना व जूता पहनकर कचरा संग्रहण का कार्य करें । कभी भी संक्रमण के चलते स्वास्थ्य पर विपरीत असर दिखे तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या उप स्वास्थ्य केंद्र में अपना स्वास्थ्य परीक्षण जरूर कराएं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments