छुरा थाना परिसर मे 1 जुलाई से कानून मे हुए संशोधन की दी गई जानकारी 

छुरा थाना परिसर मे 1 जुलाई से कानून मे हुए संशोधन की दी गई जानकारी 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा :  1जुलाई 2024 से नए आपराधिक कानून देशभर में लागू हो गए हैं भारतीय न्याय संहिता,भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ब्रिटिशकाल के भारतीय दंड संहिता,आपराधिक प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह लेंगे। छह अपराधों में सजा के तौर पर कम्युनिटी सेवा का प्रावधान किया गया है कानून मे हुई संसोधन को लेकर छुरा नगर के थाना परिसर मे कार्यशाला का आयोजन कर लोगों को नये कानून की जानकारी दी गई। कार्यकम मे नगर के वरिष्ठ नागरिक,महिला स्वसहायता समूह कि महिलाओं के साथ कॉलेज स्कूल के बच्चे बड़ी संख्या मे उपस्थित हुए कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की छायाचित्र कि पूजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार योगेंद्र देवांगन ने कहा कि 1 जुलाई 2024 से कानून मे संसोधन किया गया है जिसकी जानकारी सभी लोगों को होनी चाहिये पहले हम अंग्रेजो के समय से बनाये हुए कानून का पालन कर रहे थे लेकिन अब कानून मे बदलाव किया गया है जो काफी पारदर्शिता के साथ जनता के हित मे है।कार्यकम मे छुरा थाना प्रभारी दिलीप मेश्राम ने उपस्थित लोगों को संशोधन किये गये कानून की जानकारी देते हुए बताया कि पहले आई पी सी में 500 धाराए थी जिसे अब कम कर दिया गया है 24 धारा बदली गई है और 2 धारा जोड़ी गई है पहले महिला संबंधी अपराध मे 7 साल तक कि सजा का प्रावधान था जिसे बढ़ाकर अब 10 वर्ष कर दिया गया है माबब्लीचिंग पर जैसे बढ़ती घटनाओं को लेकर इसकी रोकथाम के लिये कड़े कानून बनाये गये है अब माबब्लीचिंग पर उम्र कैद से लेकर फांसी तक का प्रावधान है नये कानून के अनुसार अब जब्ती और तलाशी के दौरान वीडियोग्राफी अनिवार्य है कर दिया गया है एन सी आर पी का ऐप गूगल पर उपलब्ध है जिसे हर आदमी देख सकता है इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ नागरिक नथमल शर्मा,चमन साहू,रमेश शर्मा , दिनेश कोठारी,देवसिंह रात्रे, इस्माइल मेमन,सुंदर सरपंच,समाजसेवी शीतल ध्रुव,रोमन ठाकुर कृषि विभाग,पंचराम टंडन पार्षद, लुकेश्वर यादव,आकाश दीक्षित अधिवक्ता ,पुनितराम ठाकुर,प्रकाश निर्मलकर परमेश्वर,संतोष सोरी,पत्रकार अनीश सोलंकी उज्जवल जैन यामिनी चंद्राकर मेषनंदन पांडेय,कुलेश्वर सिन्हा,किशन सिन्हा,लोवित,श्रीमती माया शर्मा श्रीमती सावित्री निषाद श्रीमती प्रभात साहू श्रीमती यशोदा दीवान श्रीमती भारती,पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण दिलीप मेश्राम थाना प्रभारी,मोहन ठाकुर,ए एस आई,यादुराज ठाकुर,ए एस आई,धनुष निषाद प्रधान आरक्षक प्यारेलाल साहु, लक्ष्मण चंद्रवंशी शशि कौशिक,लता पटेल,पार्वती ध्रुवा मिश्रा सहित महिला स्व सहायता समूह एवं स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments