भगवान जगन्नाथ भक्तो को दर्शन देने अपने मंदिर से निकलेंगे 07 जुलाई को

भगवान जगन्नाथ भक्तो को दर्शन देने अपने मंदिर से निकलेंगे 07 जुलाई को

 

 राजनांदगांव  : जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को बड़ी श्रद्धा - भक्ति के साथ धूमधाम से निकाली जाती है । इस वर्ष 07 जुलाई को भव्य स्वरूप में रथयात्रा मनाए जाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है । उड़ीसा के श्री जगन्नाथपुरी में लगभग 50 लाख श्रद्धालु भक्त पहुंचकर अपने प्रभु के रथ को अपने हाथों से खींच कर धर्म लाभ प्राप्त करते हैं । वही पूरे विश्व में स्थानीय स्तर पर नगर -  ग्राम में विराजित भगवान जगन्नाथ जी की भव्य रथ यात्रा निकाले जाने की परंपरा सैकड़ों वर्षो से चल रही है ।  संस्कारधानी नगरी के गांधी चौक स्थित प्राचीन भगवान जगन्नाथ के मंदिर से लगभग 8 दशकों से रथयात्रा निकालने की परंपरा है । मंदिर के सामने पारंपरिक भव्य रथ की साजसज्जा अनेक भक्तो द्वारा पिछले एक सप्ताह से की जा रही है । जिसमे बैठकर भगवान जगन्नाथ नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे ।

श्री जगन्नाथ मंदिर रथयात्रा आयोजन समिति के प्रमुख महेश शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार गांधी चौक स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में 07 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से भगवान जगन्नाथ , बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा का विशेष श्रृंगार पूजन किया जायेगा । दोपहर 2 :00 बजे भगवान जगन्नाथ , बड़े भाई बलभद्र , बहन सुभद्रा एवम सुदर्शन चक्र को भव्य रथ में विराजित किया जाएगा । पूजा - आरती के पश्चात रथ की रस्सी को भक्त माता - बहनों एवम बंधुओं द्वारा अपने हाथो से खींचकर रथयात्रा 2:30 बजे प्रारंभ होगी । इस दौरान संस्कारधानी की विभिन्न भजन मंडलियों के द्वारा प्रस्तुत सुमधुर भजनों की स्वर लहरी में भक्त नृत्य करते हुए आगे बढ़ेंगे । ढोल नगाड़े की थाप भी रथयात्रा की शोभा बढ़ाएगी । रथयात्रा गांधीचौक से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए जूनी हटरी स्थित श्री राम जानकी मंदिर पहुंचेगी । यहां जगत के नाथ का स्वागत पारंपरिक सनातन संस्कृति के अनुसार किया जावेगा ।  भगवान जगन्नाथ , बड़े भाई बलभद्र एवं बहन सुभद्रा के साथ आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक श्री राम जानकी मंदिर में ही विराजेंगे । आषाढ़ शुक्ल एकादशी तक भगवान का रथ इसी मंदिर के द्वार पर खड़ा रहेगा । एकादशी के दिन भगवान पुनः अपने रथ पर विराजमान होकर बाजे गाजे के साथ अपने गांधी चौक स्थित मंदिर में पधारेंगे । इस प्रकार भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पूर्ण होगी ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments