प्रदेश में साय साय चल रहा चोरी और चाकूबाज़ी
राजनांदगांव : NSUI ज़िला अध्यक्ष अमर झा ने कहा की बस्तर के लोहंडीगुड़ा निवासी 21 वर्षीय छात्र मंगल मुरिया को राजधानी रायपुर में कुछ अपराधिक तत्वों के लोगों के द्वारा सरेआम पीट पीटकर मार दिया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ में लगातारा अपराध बढ़ रहे है जगह जगह नशीली पदार्थ का बिक्री बढ़ गया है रात में महिलाओं का अकेले निकालना मुश्किल हो गया है लेकिन सरकार मुक़दर्शक बनकर तमाशा देख रही है सरकार की असफलता के कारण पहली बार प्रदेश में आज दीन दहाड़े चोरी , क़त्ल खुलेआम हो रहे है प्रदेश में गैंगवार जैसे बड़े घटनाएँ होने लगे है ।
एनएसयूआई प्रदेश सचिव आदित्य वैष्णव और एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष मोहित कोचरे ने कहा की प्रदेश में बेरोज़गारी बढ़ रही है बेरोजगारी छत्तीशगढ़ की प्रमुख समस्याओं में से एक है जिस तेजी से हमारी जनसंख्या बढ़ रही है, उसी तेजी के साथ हर साल लाखों की संख्या में बच्चे ग्रेजुएट हो रहे हैं किंतु इतनी संख्या में हर वर्ष नौकरियां उत्पन्न नहीं हो रही है और बेरोजगारी का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है देने में असफल है। पुतला दहन कार्यक्रम में मुख्य रूप से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अमर झा, एनएसयूआई प्रदेश सचिव आदित्य वैष्णव, जिला उपाध्यक्ष मोहित कोचरे, एनएसयूआई जिला महासचिव शशांक डोंगरे,जय प्रकाश साहू, दीपक सोनकर, ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु साहू, जिला सचिव युगल साहू, भोलेंद्र राजपूत,दीनबंधु यदु, हैरी जैन, कैलाश सोनकर, वेदांस, कन्हैया वैष्णव, मुकुल सोनवानी एवम अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Comments