गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : बलौदाबाजार नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल जिस अंदाज एवं अनुशासन एवं बेहतरीन पुलिसिंग के लिए जाने जाते हैं आखिर कार अपनी अंदाज का परिचय उन्होंने निरीक्षको की तबादले सूची जारी कर बता दिये हैं कि उनके आने के बाद कानून व्यवस्था में ढुलमुलपन बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे, उन्होंने आदेश जारी कर पांच निरीक्षकों का किया ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा थाना प्रभारियों का फेरबदल पांच निरीक्षकों का ट्रांसफर किया गया, तबादले प्रशासनिक कसावट लाने के संदर्भ से किया गया.भाटापारा शहर थाना से निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे को सिमगा थाना कसडोल से निरीक्षक परिवेश तिवारी को भाटापारा शहर निरीक्षक गोपाल धुव को सिमगा थाना से प्रभारी यातायात शाखा भाटापारा निरीक्षक रितेश मिश्रा को भाटापारा यातायात से कसडोल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणाली के वैद्य को रक्षित केंद्र से सायबर सेल के प्रभारी का कमान क्या कुछ दिनों में शेष थानों के निरीक्षकों का स्थानांतरण सूची भी जारी होंगे? मीडिया रिपोर्ट एवं जमीन ग्राइंड की माने तो बहुत सारे थानों में भी कानून व्यवस्था में कसावट के लिए प्रभारियों व ए एस आई की स्थान्तरण सम्बंधित मांग पूर्व में भी जनप्रतिनिधियों एवं आम जनता के तरफ से प्रशासन के समक्ष पहुंच गया है जनप्रतिनिधियों एवं जनता की मांग को कितनी गंभीरता से ले लेंगे नवपदस्थ एस पी यह आने वाले समय मे जरूर दिख जाएगा.फिलहाल अभी कुछ थानों से ही निरीक्षको का तबादला सूची ने शेष अन्य थानों के प्रभारियों की नींद हराम कर दिया है.
Comments