सनातन धर्म महासभा के राष्ट्रीय सचिव विशाख वर्मा पतिश्री टीभुक राम वर्मा स्थान- शंकरपुर वार्ड नं. ०७ की, ग्लोबल चेंबर आँफ कामर्स नई दिल्ली द्वारका पंडित दीनदयाल लीडरशिप अवार्ड राजनांदगाँव छत्तीसगढ़ को दिया गया विशाखा वर्मा धम्र एवं आध्यात्म क्षेत्र से विगत २० साल से जुड़े है संत श्री कृपालु जी महराज का अनुवायक शिष्य हूँ विगत १० सालों से सत्संग सभा अध्यात्म में रूचि रखने के कारण पंडित दीनदयाल लीडरशिप अवार्ड प्रदान किया गया । छत्तीसगढ़ राजनांदगाँव विडीयों के लिए गौरवन्वित की बात है सनातन धर्म पुरोहित महासभा के सदस्यगणो ने ढेर सारी बधाई दी ।
समुचित छत्तीसगढ़ में एक खुशी का लहर है एक साधारण ऋणी महिला को पंडित दीनदयाल अवार्ड देना अपने आप में गौरवान्वित होता है । पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित अरूण मिश्रा, नंद किशोर पांडे, हेमंत राय, नरेन्द्र राठौर, श्रीमती निहारिका देवी, पुष्प लता शर्मा, अनुराधा तिवारी, सीमा वर्मा, रानू वर्मा, समस्त कार्यकर्ता गण बधाई दिए ।ग्लोबल चेंबर ऑफ कामर्स के डायरेक्टर डॉक्टर तपन कोकाटी नई दिल्ली को बहुत बहुत साधुवाद बहुत गर्व की बात है सम्पूर्ण राजनांदगाँव जिला में अब तक किसी को दीनदयाल अवार्ड नही मिला था राजनांदगाँव की विशाखा वर्मा के कार्य प्रणाली को देखते हुए अवार्ड से नवाजा गया है ।
Comments