शोकाकुल परिवारों से मिलकर कुलबीर ने बंधाया ढांढस 

शोकाकुल परिवारों से मिलकर कुलबीर ने बंधाया ढांढस 


राजनांदगांव : राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धामनसरा निवासी शेखर पटेल, चंचल होटल संचालक स्व सुनील साहू व करमतरा निवासी नूतन साहू के पिता जी निधन पर शोकाकुल परिवार से मिलने शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा, जिला किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव, शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष राजु खान, वरिष्ठ कांग्रेसी कुंदन चंदाकर पहुंचकर शोक परिवार को ढांढस बंधाया। जानकारी देते हुए जिला किसान कांग्रेस महामंत्री योगेन्द्र दास वैष्णव ने बताया कि शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ग्राम धामनसरा निवासी शेखर पटेल के निवास पहुंचकर शोकाकुल परिवार से मिलकर परिजन को ढांढस बंधाया। इसी तरह सुरगी चंचल होटल के संचालक सुनील साहू का आकस्मिक निधन पर शोकव्यक्त कर परिजनों को ढांढस बंधाया।

 श्री छाबड़ा ने धामनसरा पहुंचकर शेखर पटेल के परिजनों से मिले इसी तरह सुरगी निवासी व चंचल होटल संचालक सुनील साहू के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाते हुए कहा कि स्व.पटेल व साहू जी मिलनसार व हंसमुख व्यक्तित्व के धनी थे उनके निधन से परिजनों को जो क्षति व दुख हुआ है उसे भरा तो नहीं जा सकता हम परमपिता परमात्मा से परिवार जनों को दुःखत घड़ी सहनशक्ति दें यही कामना करते है। ग्राम करमतरा निवासी नूतन साहू के पिताजी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्री छाबड़ा ने कहा कि गांव के प्रतिष्ठित व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। एक पिता की कमी क्या होती है यह तो जिनके साथ होता है वही समझते है। मैं दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करता हूं। इस दौरान प्रमुख रूप से धामनसरा सरपंच लोकेश गंगवीर, उपसरपंच कृत लाल पटेल, चुम्मन निषाद पूर्व सरपंच, पुनू राम पटेल पूर्व सरपंच, हेमंत निषाद, महेश दिवाकर तथा वरिष्ठ जन उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments