राजनांदगांव : भाजपा नेता अशोक चौधरी ने कहा की कांग्रेस पार्टी चुनाव में हार का कारण जानने के लिए हर संभाग में हर जिले में बैठक लेकर आम कार्यकर्ताओं की बात सुन रहे हैं। पूरे प्रदेश में चाहे बस्तर हो, सरगुजा हो, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग संभाग हो यहां तक की राजनांदगांव जिले में भी कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार व आम कार्यकर्ताओं के अनदेखी सहित घपला करने वाले कार्यकर्ताओं पूछपरख को चुनाव में हार का कारण बताया है।
अशोक चौधरी ने कहा की राष्ट्रीय नेता जो यह समीक्षा बैठक कर रहे हैं उन्हें पता होना चाहिए कि भूपेश बघेल को जब वह मुख्यमंत्री थे दिल्ली कांग्रेस कमेटी जिसके मुखिया सोनिया गांधी राहुल गांधी हैं। उन्होंने सबसे अच्छा मुख्यमंत्री होने का खिताब दिया था। इसका कारण सिर्फ यह है कि छत्तीसगढ़ को एटीएम के तहत मान्यता प्रदान की गई थी, भूपेश बघेल जब भी चार्टर प्लेन से दिल्ली जाते छत्तीसगढ़ से थैला भर के ले जाते थे और आज चुनाव में हार का कारण सिर्फ भूपेश बघेल को बनाया जा रहा है।
जबकि हकीकत यह है कि इसके जिम्मेदार सोनिया गांधी, राहुल गांधी हैं। भूपेश बघेल को धनराशि लेने के बदले हमेशा क्लीनचिट देते रहे। मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एवं राष्ट्रीय नेताओं से यह कहना चाह रहा हूं कि नंदकुमार बघेल के पुत्र भूपेश बघेल को ना मारो बल्कि कांग्रेस पार्टी में जो खोट है, उसे समझो और सुधार करने का प्रयास करो। हार का कारण भूपेश बघेल नहीं राहुल गांधी हैं।
Comments