पशुधन में कार्य करने वाले छग प्रशिक्षित संघ ने गौसेवा आयोग के संरक्षक से मुलाकात

पशुधन में कार्य करने वाले छग प्रशिक्षित संघ ने गौसेवा आयोग के संरक्षक से मुलाकात

 

राजनांदगांव  :   विगत दिनों छत्तीसगढ़ पशुधन विभाग में कार्य करने वाले गौ सेवक प्रायवेट कृत्रिम गर्भाधान और मैत्री ने पाटेश्वर धाम के संचालक और छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के संरक्षक संत श्री बाल योगेश्वर बालक दासजी महाराज से मुलाकात किया। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित गौ माता सेवक ने पाटेश्वर धाम में विभिन्न जिलों से आए जिला बालोद राजनंदगांव रायपुर मुंगेली धमतरी जांजगीर चांप रायगढ़ कोरबा और बेमेतरा के प्रमुख महाराज जी से मुलाकात किया आए हुए सभी जिलों के प्रमुख द्वारा सर्वप्रथम महाराज जी का सम्मान के रूप में  गौ माता के स्मृति चिन्ह  भेंट किया और पुष्प गुच्छा से सभी ने सम्मान किया गया । महाराज जी को बैठक में संयुक्त रूप से जानकरी देते हुए संघ के कोषाध्यक्ष श्री प्रेमलाल दिनकर जी जिला मुंगेली के प्रमुख पुष्पकांत शर्मा जी ने बताया कि आज गौ माता की सेवा करने वाले को अभी तक न्याय नहीं मिला नहीं कोई सरकार हमें शुद्ध ले रहे हैं उनके पहले जो भी सरकार थी उन्हें भी अवगत कराने का हम प्रयास किया अब हम सभी थक गए हैं और आपकी शरण पर आए हैं महाराज जी ने सभी की बाते गंभीरता पूर्वक बात को सुना साथ में प्रमुख लोगों ने बताया कि आज कई वर्षों तक कार्य करते आ रहे हैं पर हम लोगो का किसी भी प्रकार का बीमा नही होना जो बड़ी ही चिंता की बात है आज विभाग का सभी प्रकार का कार्य करने के बाद भी हमें अनदेखी किया जाता है हमने सभी सरकारों को बताएं कि अब हम लोगों का एक निश्चित मासिक वेतनमान के साथ शासन में संविलिया हो और जो  कार्य आधारित पैसा देते हैं उन्हें बंद किया जाए क्योंकि वह जो कार्य आधारित पैसा है वह मिलने में ही कई महीनो  लग जाते हैं इस वजह से परिवार को पालन पोषण करने में समस्या आ रही है ।  1999 से यह कार्य हो रहा है और इस कार्यकाल में कई सरकार आई पर किसी ने शोध नहीं लिया ।

हम लोगो ने कांग्रेस के कार्यकाल में एक माह तक कार्य बंद करके रायपुर के बूढ़ा तालाब में हड़ताल किए पर हड़ताल की जगह में विभाग के कोई मुखिया आए न ही सरकार के कोई प्रतिनिधि आया । जिला रायपुर के प्रमुख चंद्रशेखर सिंह राजपूत जिला रायगढ़ के प्रमुख युवराज चौधरी दोनो ने बताया कि आज विभाग का हर कार्य करते है जिनमें  कृत्रिम गर्भाधान करना ( भारतीय नस्ल को बढ़ावा) बधियाकरण टीकाकरण हर  ग्राम पंचायत में पशु शिविर लगाना सहयोग करना टैगिंग कार्य करना  यहां तक गोठानो  में भी जाकर के पूरा सहयोग दिया जा रहा है अगर कहें तो आज प्राइवेट कृत्रिम गर्भाधान कार्यकर्ता कर्मचारी गौ सेवक और मैत्री यह विभाग के प्रमुख तीन अंग है जो शानदार कार्य कर रहे हैं आज कई हमारे साथी कार्य करते हुए भी मृत्यु हो गया है पर उन्हें विभाग की तरफ से ₹1 नहीं मिला नहीं एक कफ़न के लिए एक पैसा मिला अब हम बाबा जी के ही चरणों पर आए हैं और उसे ही न्याय की उम्मीद करते हैं रायपुर जिला रायपुर के प्रमुख चंद्रशेखर सिंह राजपूत ने बताया कि आज 25 वर्ष करीब हो गया कार्य करते आज हमारे साथियों को हमेशा निराशा ही मिला आज मेरे जैसे कई साथी विभाग से हम अलग हो गए हैं और प्राइवेट रोजी मजदूरी के लिए कार्य करना पड़ रहा है मैं चाहता हूं कि एक बार सच्चे गौ माता की सेवा करने वाले को न्याय मिले में शासन से यही अपेक्षा करता हूं ।

संत श्रीबालकदास जी महाराज ने कहा कि वास्तव में गोभक्त की बाते को सुना और बड़ी ही पीड़ा हुआ में अतिशीघ्र वर्तमान सरकार से बात करूंगा और जो मुझे मांगपत्र देकर जानकारी दिया उसे माननीय मुख्यमंत्री जी के पास रखूंगा और समाधान के लिए अंतिम प्रयास किया जायेगा । अंत में सभी जिला से आए गौमाता की सेवक ने महाराज जी का आभार व्यक्त किया और कहा कि अभी तक जिनसे भी मिले पर हम लोगो का दुख दर्द को कोई नही समझा पर आज महाराज जी से मिलने से हम सभी को खुशी हुआ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments