अखिल भारतीय अंतर साई बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव एवं डी पी एस खेलों इंडिया बास्केटबाॅल एकेडमी राजनांदगांव की टीमों ने अपने पहले लीग मैच में जीत दर्ज की

अखिल भारतीय अंतर साई बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव एवं डी पी एस खेलों इंडिया बास्केटबाॅल एकेडमी राजनांदगांव की टीमों ने अपने पहले लीग मैच में जीत दर्ज की

 

राजनांदगांव  : भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतर साई और अंतर खेलों इंडिया एकेडमी बास्केटबॉल प्रतियोगिता में साई राजनांदगांव की ए बालिका बास्केटबाॅल टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव बी टीम को 36-15 अंको से और डी पी एस खेलों इंडिया एकेडमी राजनांदगांव की टीम ने साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर को  47-27 अंको से परास्त कर अपने पहले लीग मैच जीत लिए। साई राजनांदगांव की ए टीम की और से अदिति कोडापे और आयुषी पटेल ने जबकि बी टीम की और से निशा यादव और सुमी मिर्धा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। डी पी एस खेलों इंडिया बास्केटबाॅल एकेडमी राजनांदगांव की और से रूमी कोनवर और रेवा कुलकर्णी ने 13 अंक, सानिया प्रधान ने 10 अंक, श्वेता सिंह ने  6 अंक , अधिष्ठाता दीप और सोफी सिका ने  3-3 अंक बनाये।

4 से 6 जुलाई तक आयोजित यह प्रतियोगिता रॉउंड रोबिन लीग कम नॉकआउट पद्धति से खेली जा रही है। इस प्रतियोगिता में साई राजनांदगांव की दो टीम, साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर, साई ट्रेनिंग सेंटर मयिलादुथुराई, एवं खेलों इंडिया बास्केटबाॅल एकेडमी राजनांदगांव की बालिका टीम भाग ले रहीं हैं। सायंकाल में साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की ए टीम का मुकाबला साई ट्रेनिंग सेंटर जबलपुर से तथा साई ट्रेनिंग सेंटर मयिलादुथुराई का मुकाबला साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव की बी टीम से होगा।

आज यह प्रतियोगिता अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाडी मृणाल चौबे, डी पी एस राजनांदगांव के संचालक सुनिल गोलछा, देशबंधु के ब्यूरो चीफ दिपांकर खोबरागढे एवं दैनिक भास्कर से जितेन्द्र सिंह, गगनदीप सिंह बरार अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव, साई ट्रेनिंग सेंटर राजनांदगांव के केंद्र प्रभारी के सी त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। इस प्रतियोगिता का फायनल 6 जुलाई को सायंकाल होगा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments