राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद : सरजी आज दिनांक 04/07/2024 को पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के निर्देशन में थाना कोमाखान के अंतर्गत ग्राम नर्रा मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पांडे एवं बागबाहरा अनुविभागीय अधिकारी डॉ. यूलेडंन यार्क व कोमाखान थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार नाग टूहलू चौकी प्रभारी मुरलीधर भोई व ग्राम प्रमुख सरपंच गोपाल किशन पटेल, नवीन पटेल, राजेंद्र गुप्ता, विजय शंकर निगम, मुकेश श्रीवास्तव, काशी यादव, राजेश त्रिपाठी, चिंतामणी चंद्राकर, मिडिया प्रभारी आशीष गुप्ता,धरम पटेल, जीवन दास, फरीद खान, जगदीश पटेल, सहित क्षेत्रीय नागरिक के उपस्थित मे नवीन पुलिस सहायता केंद्र नर्रा का शुभारम्भ रिबन काटकर किया गया!
Comments