राजनांदगांव : शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरी एवं टेडेसरा में आज शाला प्रवेशोत्सव के साथ संकल्प दिवस का आयोजन किया गया । दोनों ही शालाओं में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव उपस्थित रहे और विद्यार्थियों को शाला प्रवेशोत्सव को संकल्प दिवस के रूप में मनाने के लिये प्रेरित करते हुए कहा कि आज प्रवेशोत्सव पर छात्र ये संकल्प लें की आज ही से साल भर के लिये लक्ष्य निर्धारित कर उन लक्ष्यों को पाने के लिये साल भर पूरी मेहनत एवं लगन से शिक्षा ग्रहण करेंगे। ग्राम बोरी के आयोजन में अध्यक्षता तेजराम देवांगन पूर्व जनपद सदस्य ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में लालाराम देवांगन सांसद प्रतिनिधि एवं पूर्व शाला विकास समिति अध्यक्ष, हरक राम टंडन पूर्व शाला विकास समिति अध्यक्ष, ग्राम बोरी सरपंच श्रीमती हेमपुष्पा देवांगन एवं गणमान्य नागरिक रतन देवांगन, मोहन लाल देवांगन, कुशाल सिंह, बरातु देवांगन की उपस्थिति में शाला प्रवेशोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बोरी स्कूल की प्राचार्य श्रीमती अनीता सहारे, शिक्षकगण महेंद्र कुमार देवांगन व्याख्याता, टिकेंद्र साहू, व्यायाम शिक्षक उमेश दास वैष्णव एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे और कार्यक्रम का सफल मंच संचालन प्रभा सरिता लकड़ा व्याख्याता ने किया। ग्राम टेडेसरा के शासकीय स्कूल में आयोजित शाला प्रवेशोत्सव में मुख्य अतिथि श्री यादव के साथ साथ राजनांदगांव ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, खिलेश्वर साहू पूर्व सरपंच, अनिल साहू, रेमन देशमुख, सुदर्शन मानिकपुरी, बलदेव साहू, चौन साहू, जुठेल साहू, अजय साहू पंच, जगदेव साहू पंच, डोमन देशमुख, शत्रुघ्न मानिकपुरी, शिवकुमार यादव, हेमलाल दाऊजी, घनश्याम साहू, अंगद साहू, उपेश कुमार, संध्या पांडे, रेखा पटेल, ग्राम सरपंच दानी बाई साहू, उप सरपंच देवलाल साहू, प्राचार्य दीपक सिंह ठाकुर एवं शाला के सभी शिक्षक ग्रामीण उपस्थित रहे। दोनों ही शालाओं में नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा निशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरित की गई एवं तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर बच्चों का शाला में स्वागत किया गया। इस अवसर पर दोनो शालाओं में छात्राओं को शासन द्वारा संचालित निशुल्क सरस्वती साईकल योजना के तहत साइकिल वितरित की गई और प्रतिभावान विद्यार्थियो को सम्मानित भी किया गया।
Comments