समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय पढ़ाई तिहार सह अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय पढ़ाई तिहार सह अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :  समग्र शिक्षा के अंतर्गत राज्य स्तरीय पढ़ाई तिहार सह अंगना म शिक्षा कार्यक्रम का आयोजन 2 जुलाई को पूरे प्रदेश में किया गया। इसी कड़ी में शासकीय प्राथमिक शाला पैरी कॉलोनी पाण्डुका में नवप्रवेशी बच्चो एवं माताओं का स्वागत अंगना म शिक्षा मेले में किया गया। इस मेले में बच्चों की शाला पूर्व तैयारी का आकलन माताओं के सामने 9 काउंटर 4 काउंटर बनाकर शिक्षकों के द्वारा किया गया। और माताओं को यह समझाया गया कि कीस प्रकार घर पर रहकर भी मां अपने बच्चे को घर कि वस्तुओं से भी भाषा एवं गणित समझा सकती है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य माता को बच्चों से किस प्रकार सहायता प्राप्त हो सकती है यह बात पालकों को समझना एवं शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ना था क्योंकि कोरोना काल में सबसे ज्यादा नुकसान स्कूल से वंचित बच्चों का ही हुआ था। जिसकी पूर्ति करने हेतु स्व प्रेरित महिलाओं ने अंगना म शिक्षा कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसे प्रथम वर्ष अंगना म शिक्षा के रूप में मनाया गया था। और हर साल की तरह शानदार चौथे वर्ष में अंगना म शिक्षा ने प्रवेश किया जिसे पढ़ाई तिहार 4.0 के रूप में पूरे प्रदेश में मनाया गया । साथ ही साथ प्राथमिक शाला पैरी कालोनी पांडुका, संकुल पांडुका ,विकासखंड छुरा में अंगना में शिक्षा का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास से बनाया गया । जिसमें डी आर मोहनी गोस्वामी, नीता सारवा, बी आर जी सोनिया ध्रुव, मीना यादव के गाइडलाइन के आधार पर अंगना में शिक्षा कार्यक्रम को सुचारू रूप से  पूर्ण  किया गया। जिसमें संस्था प्रमुख निर्मला शर्मा, सहायक शिक्षिका सोनल चौहान पूर्व सी आर, सहायक शिक्षिका सावित्री मारकंडे उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक माताएं ,पूर्व स्मार्ट माताएं, एवं नव प्रवेशी बच्चों की माताए शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments