वित्तीय साक्षरता पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

वित्तीय साक्षरता पर तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ

 

राजनांदगांव  :  शासकीय दिग्विजय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजना ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में तथा आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ अनीता साहा एवं जिला एनएसएस प्रभारी डॉ सुरेश पटेल के नेतृत्व में डिपार्टमेंट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा वित्त पोषित एवं पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के सहयोग से "वित्तीय साक्षरता" विषय पर अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों हेतु दिनांक 4 जुलाई से 6 जुलाई 2024 तक एक तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिवस में उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री कैलाश कुमार खुटियारे, डिप्टी फाइनेंस ऑफिसर, जिला पंचायत, राजनांदगांव उपस्थित हुए। उन्होंने प्रतिभागियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तथा फाइनेंशियल मैनेजमेंट से जुड़े कई बिंदुओं पर जानकारी प्रदान की।

प्राचार्य डॉ अंजना ठाकुर ने प्रतिभागियों को बजट बनाकर वित्त के प्रबंधन की सलाह दी। प्रथम वक्ता के रूप में डॉ. सुरेश पटेल, सहायक प्राध्यापक, भौतिक शास्त्र ने वित्तीय साक्षरता: बचत, बजट एवं निवेश विषय पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। द्वितीय वक्ता के रूप में डॉ. डी पी कुर्रे, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग ने वित्तीय साक्षरता का महत्व: वर्तमान में भारत में वित्तीय साक्षरता का स्तर विषय पर प्रभावशाली उद्बोधन दिया एवं विद्यार्थियों के प्रश्नों के भी उत्तर दिए। उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ सुरेश पटेल द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अनीता शाह के द्वारा किया गया।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments