भुदान की जमीन को शून्य घोषित करने की मांग पर कार्यवाही क्यों नहीं

भुदान की जमीन को शून्य घोषित करने की मांग पर कार्यवाही क्यों नहीं

 

 

राजनांदगांव  :  जिले की राजनंदगांव तहसील अंतर्गत ग्राम अंजोरा के ग्रामीण ने भूदान की गई जमीन को सुनने घोषित करने की मांग करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है। कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में गांव के जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर पत्र अंजोरा की भूदान की गई जमीन के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले से सांसद संतोष पांडे से भी शिकायत की गई थी। श्री पांडे ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया था। सांसद के द्वारा वर्ष 2022 में निर्देश देने के दो साल बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की है। ग्रामीणों ने इस संम्बंध में महामहिम राज्यपाल के साथ उपमुख्यमंत्री द्वय के साथ राजस्व मंत्री से भी शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।

विस्तृत जानकारी के अनुसार शासन द्वारा 572/3 रकबा 12.26 एकड़ भूमि को वर्ष 1969-70 मे नरेन्द्र बड़गूजी उर्फ कटार निवासी पचरी पारा दुर्ग को सरकारी पट्टेदार के रूप में दिया गया था। यह कि उक्त भूमि वर्ष 1979-80 मे राजस्व रिकार्ड मे पट्टेदार का नाम भूमिस्वामी दर्ज है। जिस संबंध में ग्राम वासियो द्वारा अपने अधिवक्ता के माध्यम से जांच करने का प्रयास किया कि उक्त भूमि भूमिस्वामी किस वर्ष व किन आधार पर तथा किस प्रक्रिया के तहत हुआ या प्रक्रिया के पालन में चुक के संबंध में जानने' का प्रयास किया गया जिस पर पाया गया कि वर्ष 1963 से 1970 की नांमांतरण पंजी मे सरकारी पट्टेदार व्यक्ति द्वारा 1966-70 का लगान पटाने की अनुमति बावत् आवेदन 27 फरवरी 1970 को तहसीलदार के नाम से दिया गया जो कि संलग्न है। कि प्रमाणित प्रतिलिपि चाहा लेकिन तहसीलदार न्यायालय द्वारा अनुलब्धता की बात कहते हुये टाल दिया। जिस विषय मे माननीय कलेक्टर महोदय को ग्राम वासियो द्वारा आवेदन दिया गया जिस पर अभी तक कोई ठोस एवं न्यायोचित कार्यवाही नही किया गया। वर्तमान में उक्त भूमि अंजारा नेहरू नगर बाई बास रोड निर्माण होने से दो भाग में विभाजित हो गया है। नेहरु के पूर्व दिशा की ओर जो भुदान की जमीन के साथ शासकीय भूमि है उक्त खसरे की जमीन को मिलाई निवासी ओमप्रकाश सिंघानिया पिता द्वारकाजी सिंघानिया द्वारा खतरा नंबर 372/6 समतलीकरण कर बाउंडीवाल किया गया है सांथ सांथ शासकीय भूमि रकबा लगभग 1.5 एकड़ भूमि को कब्जा किया गया है। उक्त संबंध में माननीय कलेक्र महोदय राजनांदगांव को वर्ष 2022 में ग्राम वासियो एवं क्षेत्रीय ७.नप्रतिनिधियो द्वारा संयुक्त आवेदन दिया गया था। आवेदन पर कार्यवाही करवाने हुये माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा टीम गठीत कर सिमांकन करवाया गया। सिमांकन में शासकीय भूमि कर चिन्हाळींत किया गया था। चिन्हांकीत करने के बाद भी आज पर्यन्त तक नहीं हटाया गया है। उक्त संबंध में क्षेत्रीय सांसद माननीय संतोष पांडे जी द्वारा भी माननीय कलेक्टर महोदय को पत्र लिखकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया है। उसके बावजुद भी कोई कार्यवाही नही किया गया है। माननीय कलेक्टर महोदय द्वारा गम वासियो को अश्वस्त किया कि ग्राम सभा का अनुमोदन प्रस्तुत करने पर भुदान की जमीन को निरस्त करने हेतू अश्वासन दिया गया। अश्वासन के परिपालन में ग्राम सभा द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को ग्राम सभा का मोदन पस्ताव प्रस्तुत किया गया। अनेको बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं किया गया। महोदय जी से, निवेदन है कि उक्त जमीन की संपूर्ण दस्तावेज निकलवाकर बारीकी से छान बीन करवा कर दोषी व्यक्तियो के उपर उचित कार्यवाही करने हुये भुदान की जमीन को शुन्य घोषीत किया जाये।

इस दौरान मुख्य रूप से अंजोरा के जनपद सदस्य तुलदास साहू, पंच हेमंत कुमार, पूर्व सरपंच शैलेश कुमार साहू, शांतीलाल साहू, पंच अनिता, लखनलाल, पंच उमा यादव, पंच गणेशिया साडू, भूषण दाष साहू, डेरहा राम सहित जनप्रतिनिधि एवं अंजोरा के समस्त ग्रामवासी ग्राम उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments