सीसीटीवी कैमरा के मदद से पुलिस ने ढूंढकर दिया गुमा पैसा

सीसीटीवी कैमरा के मदद से पुलिस ने ढूंढकर दिया गुमा पैसा

 

 

राजनांदगांव  :  दुर्गा चौक लखोली निवासी मोहम्मद नूर आलम का एक लाख दस हजार रुपए से भरा बैग पुराना गंज चौक में गिर गया था। उस बैग को गुपचुप ठेला वाले नेतराम सोनकर ने उठा कर अपने पास रख लिया था। गुमा पैसा किसी तरह मिल जाए इस प्रयास में मोहम्मद नूर आलम ने कोतवाली पुलिस से मदद मांगी। कोतवाली प्रभारी प्रभारी एमन साहू ने अपनी टीम के साथ सूझबूझ के घटना स्थल सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जिसमें गुमा पैसा पाने वाले का पता चला फिर पुलिस ने पैसा पाने वाले श्री सोनकर के पास जाकर पुछताछ की फिर वह पैसा मोहम्मद नूर आलम को वापस दिलाया गया। जिस पर उन्होंने पुलिस की प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज 05 जुलाई को मोहम्मद नूर आलम पिता अहमद अली उम्र 55 वर्ष साकिन दुर्गा चौक लखोली का थाना आकर सूचना दिया कि कल 04 जुलाई को शाम करीब 04ः00 बजे आईसीआईसीआई बैंक से नगदी रकम 1 लाख 10 हजार रूपये निकाल कर काले रंग के थैला में डालकर अपने मोटर सायकल के डिक्की में रखकर गंज चौक स्थित अपने दुकान जा रहा था। कि रास्ते में पूजा मोबाईल के पास उक्त रकम थैला सहित गिर जाने व ढुढने पर नहीं मिलना बताया।

सूचना पर निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी सिटी कोतवाली के नेतृत्व में तत्काल स्टाॅफ रवाना कर पूजा मोबाईल के आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरा के फुटेज को देखने पर गुपचुप ठेला वाले नेतराम सोनकर पिता नकुल सोनकर उम्र 35 वर्ष निवासी सोनकर पारा को उक्त थैला को उठाते दिखाई देने पर नेतराम सोनकर से संपर्क कर पूछताछ करने पर रकम को रास्ते उठाना बताया एवं उक्त थैला को रकम सहित थाना में लाकर आवेदक मोहम्मद नूर आलम को सौपा गया। आवेदक को उसका गुम थैला रकम सहित कोतवाली पुलिस के सहयोग से मिल जाने पर थाना कोतवाली राजनांदगांव का प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली, आर0 कुश बघेल, प्रदीप जायसवाल, रूपेन्द्र वर्मा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments