राजनांदगांव 06 जुलाई 2024: सांसद श्री संतोष पाण्डेय आज डॉ. बल्देव प्रसाद मिश्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में आयोजित जिला स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चों का स्कूल बैग, नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक सेट एवं गणवेश वितरण कर सम्मानित किया। इसके साथ ही छात्राओं को नि:शुल्क सायकल वितरण किया। कार्यक्रम में प्रतिभावान बच्चों का सम्मान किया गया। एकल शिक्षकीय शालाओं में संपर्क डिवाईस का वितरण, समर कैम्प में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता साहू, विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता बघेल, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल, पूर्व अध्यक्ष 20 सूत्रीय क्रियान्वयन समिति श्री खूबचंद पारख, श्री भरत वर्मा, श्री रमेश पटेल, श्री किशुन यदु, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग उपस्थित थे।
सांसद श्री संतोष पाण्डेय ने कहा कि शासन द्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सुविधाएं दी जा रही है, ताकि कोई भी बच्चा ड्राप आउट नहीं हो और उनके पढ़ाई की निरंतरता बानी रहे। उन्होंने कहा कि बच्चे को पहली बार स्कूल भेजते समय पूरा परिवार खुश और उत्साहित रहता है। उसे प्रेरित करते हुए स्कूल भेजते हैं। बच्चे हंसी- खुशी से स्कूल जाते हैं, तो मन में एक उल्लास रहता है। आज शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर बच्चों के स्वागत के लिए सभी लोगों आए हैं, ताकि उनके मन का संकोच दूर हो सके और वे मन लगा कर पढ़ाई कर सकें। उन्होंने सभी का प्रवेश उत्सव में हृदय से स्वागत और अभिनंदन किया। शासन द्वारा शिक्षा को सरल और रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए नई शिक्षा नीति लाई गई है। शासन द्वारा नव प्रवेशी बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए सभी प्रकार की व्यवस्था की जा रही है। जिले में कुपोषण दूर करने के लिए बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा है। हमारा जिला शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बने इसके लिए हमें मिलकर कार्य करना है और प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में प्रथम रहे इसके लिए कार्य करना है। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव पर सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
सांसद श्री पाण्डेय ने कहा कि एक बहुत अच्छी पंक्ति है विद्या, कला, कौशल्य में सबका अटल अनुराग हो.. हमने अपनी शिक्षा के माध्यम से, अपने ज्ञान और विज्ञान से वर्ष 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लेने का प्रण लिया है, हम उसमें सार्थक होंगे तथा अपने सपनों को साकार करेंगे। हमारा देश आजादी के 100 साल पूरा करने वाला है, बहुत से सपनों को आने वाले समय में हमें पूरा करना है और देश को विश्व में अग्रणी बनाने में अपनी भूमिका निभाना है।
अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती गीता साहू ने कहा कि आज नये क्लास और नये रूपरेखा में बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। यहां से समझ, आत्मविश्वास, मजबूती जो आपके जीवन में चलने वाली सभी गतिविधियां शिक्षा से ही आएगी। उन्होंने कहा कि अनुशासन में रहना चाहिए। अनुशासन ही एक-दूसरे का सम्मान कराना सिखाता है। उन्होंने बच्चों से कहा कि पढ़ाई को बोझ न समझे इसे कार्य और कर्तव्य समझ कर करें, क्योंकि ये समय आपको एक सांचे में ढालने का समय है। जिस तरह कच्ची मिट्टी को ढालने का काम एक कुम्हार करता है, उसी प्रकार छोटे बच्चों को ढालने का कार्य हमारे शिक्षकगण करते है। शासन एवं प्रशासन अच्छी शिक्षा व्यवस्था के लिए कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती हर्षिता बघेल, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित श्री सचिन बघेल ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित दिया। उन्होंने शाला प्रवेश उत्सव पर बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभाकामनाएं दी।
कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने कहा कि उत्सव में मन बहुत प्रफुल्लित होता है। स्कूल परिसर को बेहतर करने, गुणवत्तायुक्त पढ़ाई और परिवेश बहुत अच्छा रहे एवं खुशनुसभी को ध्यान देते हुए कार्य करना है, ताकि हमारे नन्हे बच्चे बेहतर तरीके अपना अध्ययन का कार्य कर सके। शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन इसी उद्देश्य के साथ किया जाता है। उन्होंने कहा कि जिले में सभी शासकीय प्राथमिक स्कूलों में स्मार्ट टीवी है, जहां संपर्क डिवाईस के माध्यम से पढ़ाई कराई जा रही है। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि बढ़ी है और बच्चों की उपस्थिति भी बढ़ी है। यह डिवाईस आडियो और वीडियो के माध्यम से संचालित किया जाता है। बच्चे प्रारंभिक शिक्षा को अच्छे से सीख रहे हैं। उन्होंने बताया कि भारत शासन द्वारा 15 वर्ष से अधिक उम्र वाले बच्चे जो शिक्षा से वंचित हो गए है, उनको शिक्षा देने के लिए उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिससे शिक्षा से वंचित बच्चों को साक्षर किया जाएगा। कलेक्टर ने शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर सभी नव प्रवेशी बच्चों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री अभिषेक गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जायसवाल, जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती रश्मि सिंह, सहायक संचालक श्री आदित्य खरे, जिला मिशन समन्वयक श्री सतीश ब्यौहारे, शिक्षक, अभिभावक सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments