घर-घर कचरा संग्रहण के साथ ग्राम को ओडीएफ. मॉडल ग्राम बनाने मास्टर ट्रेनर तैयार

घर-घर कचरा संग्रहण के साथ ग्राम को ओडीएफ. मॉडल ग्राम बनाने मास्टर ट्रेनर तैयार

 

 

राजनांदगांव:  कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के नेतृत्व में जिले के सभी ग्रामों को स्वच्छ रखने के साथ ही ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने का कार्य किया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह के निर्देशन में जनपद पंचायत डोंगरगांव एवं छुरिया अंतर्गत सभी ग्राम को ओडीएफ मॉडल ग्राम बनाने के लिए सचिवों एवं स्वच्छग्राही समूह की दीदीयों को ग्राम स्तर पर मास्टर ट्रेनर बनाए जाने के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण में सचिवों एवं स्वच्छग्राही समूह की दीदीयों को ग्राम को ओडीएफ प्लस मॉडल के बनाने, ओडीएफ स्थायित्व बनाए रखने तथा सभी घरों में क्रियाशील व्यक्तिगत शौचालय को बनाए रखने, तरल अपशिष्ट प्रबंधन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत सूखा कचरा और गीला कचरा को पहचानकर अलग-अलग रखने के साथ ही घर-घर से सूखा कचरा संग्रहण करने के बाद उसके सुरक्षित निपटान के बारे में बताया गया। जनपद सीईओ नवीन कुमार एवं श्रीमती शिल्पा देवांगन ने सभी सचिवों को लक्ष्य अनुरूप ग्रामों को ओडीएफ प्लस मॉडल बनाने निर्देशित किया। राज्य सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण सुश्री मधुरिमा मसीह द्वारा प्रशिक्षण में ग्राम स्तर पर प्लास्टिक प्रतिबंध के साथ-साथ ग्राम को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाए रखने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन श्री छोटे लाल साहू, यूनिसेफ रायपुर से श्री बसंत मारकंडे व श्री प्रेम कुमार, वॉटर एड इंडिया के श्री भूपेश साहू, ब्लॉक समन्वयक श्री बैद्यनाथ वर्मा एवं श्री नंदकिशोर साहू द्वारा विषयवार प्रशिक्षण दिया गया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments