राजनांदगाँव : मोदी की गारंटी के तहत किए गए वादे के मुताबिक महतारी वंदन योजना की पांचवी किस्त 1 जुलाई को माताओं के खाते में पहुंची है। इसके लिए राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली प्रदेश की भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कांग्रेसियों को जनता से माफी मांगने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेसी यह अफवाह फैला रहे थे कि लोकसभा चुनाव के बाद महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं मिलेगी । लेकिन,लोकसभा चुनाव और केंद्र मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की तीसरी बार सरकार बनने के बाद भी छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की राशि एक हजार माताओं के खाते में पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि अब जबकि महिलाओं के खाते में राशि लगातार आ रही है, तो भ्रम फैलाने वाली कांग्रेस के नेताओं को जनता से माफी मांगनी चाहिए। अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस में फर्क यही है कि भाजपा जो कहती है उसे जरूर पूरा करती है, जबकि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर होता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में कई ऐसी घोषणाएं हुईं, जिन पर अमल ही नहीं किया गया।
Comments