अम्बेडकर नगर,नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज।सत्यम कुमार श्रीवास्तव : बताते चलें कि पूरे देश में अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त भारत अभियान के तहत कार्यरत संस्था मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट व न्यूज़ नेस्ट की टीम द्वारा जनपद अम्बेडकर नगर के नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज में अनाधिकृत रूप से संचालित जमजम स्वीट हाउस व मदीना स्वीट हाउस की जांच कर कार्रवाई के लिए जनसुनवाई ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई थी।ज्ञात हो कि सम्बन्धित शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 02/07/2024 को सुबह लगभग 10 बजे खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दोनों मिठाई की दुकानों पर छापा मारकर मिठाई व नमकीन, रिफाइंड व तेल का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत लिया गया। जिसे जांच हेतु क्षेत्रीय जनविश्लेषक कार्यशाला झांसी भेज दिया गया।साथ ही दोनों मिष्ठान भंडार के खाद्य लाइसेंस की भी जांच की गयी।
मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव व न्यूज नेस्ट के स्पेशल रिपोर्टर उत्तर प्रदेश सत्यम कुमार श्रीवास्तव से वार्ता के दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) द्वितीय ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक तरफ जहां मदीना स्वीट हाउस का लाइसेंस वैध पाया गया वहीं जमजम स्वीट हाउस का खाद्य लाइसेंस 31/12/2023 को ही खत्म पाया गया। अतः जमजम स्वीट हाउस के विरुद्ध बिना खाद्य पंजीकरण के खाद्य पदार्थों की बिक्री करने पर ए०ओ० कोर्ट में परिवाद पत्र दायर करने की प्रक्रिया प्रचलित की जा रही है। दोनों मिष्ठान भंडारों के नमूने की रिपोर्ट आने पर खाद्य विक्रेताओं के विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
Comments