फर्जी दस्तावेज के सहारे कूटरचित ढंग से कर दिया प्रधानमंत्री आवास का आवंटन, नहीं बना आवास सरकारी धन का कर लिया बंदरबांट, आवेदिका नगर पंचायत की स्थायी निवासी भी नहीं

फर्जी दस्तावेज के सहारे कूटरचित ढंग से कर दिया प्रधानमंत्री आवास का आवंटन, नहीं बना आवास सरकारी धन का कर लिया बंदरबांट, आवेदिका नगर पंचायत की स्थायी निवासी भी नहीं

 

अम्बेडकर नगर।नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज। सत्यम कुमार श्रीवास्तव :  जनपद अम्बेडकर नगर के नगर पंचायत इल्तिफ़ातगंज के मोहल्ला आजादनगर वार्ड-1 नगरपंचायत इल्तिफातगंज में सुनीता सिंह पत्नी राम नरेश एवं वार्ड के सभासद लवकुश पाण्डेय द्वारा कूटरचित दस्तावेज लगाकर उच्चाधिकारियों को गुमराह करके प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत करा दिया परन्तु भ्रष्टाचार इस कदर किया गया कि मा0प्रधानमंत्री महोदय जी के महत्वाकांक्षी योजना की धज्ज्यिाँ उड़ा दी गयी,दिनांक-02.06.2020 को पहली किश्त जारी हुई जिसे निर्माण करने के बजाये धन को आपस में बंदर बांट कर लिया गया और द्वितीय किश्त बिना निर्माण किये दिनांक-24.12.2020 को डूडा कार्यालय द्वारा जारी कर दी गयी आज दिनांक-23.06.2024 तक उक्त स्थल पर कोई निर्माण नहीं हुआ है और फर्जी तरीके से सभासद लवकुश पाण्डेय के द्वारा दूसरे का घर दिखाकर जीओटैग कराकर तीसरी किश्त लेने के फिराक में है । लाभार्थी सुनीता सिंह नगरपंचायत इल्तिफातगंज आजादनगर की निवासिनी नहीं है सुनीता सिंह के नाम न जमीन है न घर है। फर्जी दस्तावेज लगाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को खिला पिलाकर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सत्यम कुमार श्रीवास्तव ने जिला परियोजना‌ अधिकारी(डूडा) जनपद-अम्बेडकरनगर को पत्र लिखकर इस मामले में तत्काल अभिलेखों एवं आवंटित धनराशि के दुरूपयोग एवं भ्रष्टाचार की स्थलीय जांच करके आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है। तथा इसकी सूचना माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश व जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर को भी पत्र के माध्यम से प्रेषित किया है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments